केजरीवाल के रिमांड को चुनौती पर ईडी की आपत्ति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके अधिकारिक निवास से गिरफ्तार किया गया था। शराब घोटाले में उनकी संदिग्ध भूमिका के संबंध में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा। केजरीवाल प्रकरण में कोर्ट में सुनवाई जारी है। 

Mar 27, 2024 - 14:34
 11
केजरीवाल के रिमांड को चुनौती पर ईडी की आपत्ति
ED objects to challenge to Kejriwal's remand

केजरीवाल को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुसीबत, फैसला आज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके अधिकारिक निवास से गिरफ्तार किया गया था। शराब घोटाले में उनकी संदिग्ध भूमिका के संबंध में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा। केजरीवाल प्रकरण में कोर्ट में सुनवाई जारी है। 

नई दिल्ली। 

अपनी गिरफ्तारी और ईडी की रिमांड को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आवेदन पढ़ने के लिए वक्त मांगा था। साथ ही सप्लीमेंट्री लिस्ट देने की बात कही थी। कोर्ट ने ईडी के वकील की बात को मानते हुए उन्हें पढ़ने के लिए समय  देते हुए कुछ देर के लिए सुनवाई टाली, लेकिन बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा आरोपों की पूरक सूची दिए जाने के चलते आज सुनवाई टल सकती है। ईडी के इस दांव-पेंच पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी बार-बार बाधा पहुंचाकर सुनवाई टाल रही है। कोर्ट द्वारा सप्लीमेंट्री लिस्ट पर सुनवाई होना है। इसके चलते एक बार फिर केजरीवाल के रिमांड की अवधि बढ़ सकती है।

जगह-जगह प्रदर्शन-

मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकील समुदाय ने आज दोपहर दिल्ली की सभी अदालतों में प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी के कानूनी प्रमुख एडवोकेट संजीव नासियार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सहित जितने भी नेताओं को गिरफ्तार किया गया उनसे एक रुपए की रिकवरी नहीं हुई है, लेकिन अभी इलेक्टोरल बांड के माध्यम से जो पैसा आया है, उससे पता चला है कि जिसके बयान पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है उसने भारतीय जनता पार्टी को 60 करोड़ रुपए रिश्वत दी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश हो रही है। इसी साजिश के खिलाफ आज दोपहर दिल्ली की सभी कोर्ट में वकील इकट्ठा होकर प्रदर्शन करेंगे।