सिवनी की नगर पालिका सीएमओ के छिंदवाड़ा निवास पर ईओडब्ल्यू का छापा
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पदस्थ नगर पालिका की सीएमओ और बालाघाट की प्रभारी दिशा डेहरिया के छिंदवाड़ा स्थिति नागपुर रोड स्थित आवास पर गुरुवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पदस्थ नगर पालिका की सीएमओ और बालाघाट की प्रभारी दिशा डेहरिया के छिंदवाड़ा स्थिति नागपुर रोड स्थित आवास पर गुरुवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची। भारी पुलिस बल के बीच उनकी संपत्ति की जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार, सीएमओ दिशा डेहरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी। जिसके बाद आर्थिक अनियमितता की जांच करने के लिए जबलपुर टीम ने गुरुवार सुबह ही छिंदवाड़ा पहुंच गई तथा उनके मकान में सर्चिंग शुरू कर दी। सुरक्षा की दृष्टि से मकान के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां तक की किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। लगातार हो रही इस कार्रवाई के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार सीएमओ ने इतनी संपत्ति कहां से जुटाए, जिसकी शिकायत हुई है। फिलहाल जांच में क्या निकला यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन इस कार्रवाई के बाद छिंदवाड़ा जिले में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है।