म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के झटकों से मची तबाही
म्यांमार और थाईलैंड में आए 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप शुक्रवार को आया, जिसका केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर नीचे था।

म्यांमार और थाईलैंड में आए 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप शुक्रवार को आया, जिसका केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर नीचे था। इसके चलते पूरे देश में झटके महसूस किए गए, यहां तक कि दिल्ली-एनसीआर तक इसका असर देखा गया। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से सामने आए एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत को धराशायी होते देखा गया, जिससे हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यूएसजीएस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 12:50 बजे म्यांमार के सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में 16 किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर की गहराई पर तेज़ भूकंप आया। बैंकॉक में भी भूकंप का असर महसूस किया गया, जिससे तबाही की आशंका जताई जा रही है। घबराए लोग अपने घरों से बाहर भागते नजर आए, और कुछ वीडियो में देखा गया कि लोग खाना खाते समय झटकों से हिल रहे थे। सबसे भयावह दृश्य थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से आया, जहां एक बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही
म्यांमार से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तीन मंजिला मकान को धराशायी होते देखा जा सकता है। भूकंप के बाद लोग जान बचाने के लिए घबराकर इधर-उधर भागते नजर आए। थाईलैंड और म्यांमार में इस विनाशकारी भूकंप से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
7.7 magnitude earthquake hits Southeast Asia, mainly impacting Myanmar and Thailand.
pic.twitter.com/hIEgS2w712 — Pop Base (@PopBase) March 28, 2025
भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड में तबाही, पुल भी गिरा
म्यांमार की सीमा से लगे चीन के युन्नान और गुआंग्शी प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसे स्थानीय सोशल मीडिया यूजर्स ने तीव्र बताया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में म्यांमार के अवा और सागाइंग क्षेत्रों को जोड़ने वाला एक पुल भूकंप के बाद ढहता हुआ दिख रहा है। फुटेज में इरावदी नदी में गिरे पुराने सागाइंग पुल के कुछ हिस्से स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं, जिससे इस आपदा की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।