पूरब के डॉन मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत 

पूरब के डॉन मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत हो गई है। उसका शव गाजीपुर में कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। शुक्रवार सुबह से ही कब्रिस्तान में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Mar 29, 2024 - 15:24
 9
पूरब के डॉन मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत 
Eastern don Mukhtar Ansari dies of heart attack

गाजीपुर के कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्दे-खाक, मुख्तार के भाई ने कहा...जिसका शक था वही हुआ

पूरब के डॉन मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत हो गई है। उसका शव गाजीपुर में कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। शुक्रवार सुबह से ही कब्रिस्तान में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर गाजीपुर जिले में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। आवास के बाहर काफी संख्या में लोगों पहुंच रहे है। वहीं मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी पहली बार मीडिया के समक्ष आए। उन्होंने कहा पहले से जिसका शक था वही हुआ। बताया जा रहा है कि अफजाल अंसारी भी अस्वस्थ हैं। दूसरी और अब सवाल ये उठ रहा है कि लंबे समय से फरार माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेगी या नहीं। अफ्शां अंसारी पर 13 मुकदमे दर्ज है और गाजीपुर जिले की पुलिस ने उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 
इधर मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत के बाद पूरे उत्तरप्रदेश में हाईअलर्ट घोषित करते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रयागराज, मऊ, गाजीपुर, बांदा, कानपुर, झांसी में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, वहीं संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

धीमा जहर देने का आरोप-

माफिया डॉन मुख्तार की मौत पर परिजनों ने एक सप्ताह पहले 21 मार्च को उसे धीमा जहर देने के आरोप लगाते हुए कोर्ट में शिकायत की थी कि 19 मार्च को जब उसे बांदा जेल में खाना दिया गया तो उसे ऐसा एहसास हुआ कि जैसे उसे कोई विषाक्त पदार्थ दे दिया गया हो.. जिससे उसकी नसों में दर्द शुरू हो गया।  ऐसा लगता है कि प्रार्थी की मृत्यु हो जाएगी। मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि पिता की मौत हार्टअटैक से नहीं, बल्कि उनकी हत्या की गई। उन्होंने मौत की जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। 
पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा-
अंसारी का पोस्टमार्टम चल रहा है। बांदा के मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टरों का दल पीएम रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इसके बाद मौत का खुलासा हो पाएगा। पीएम के बाद अंसारी का शव गाजीपुर लाया जाएगा, जहां उसे सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

जानिए पूरा मामला-

बांदा जेल में करीब ढाई साल से बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्टअटैक से मौत हो गई। गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे मुख्तार की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब साढ़े 8 बजे उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां 9 डॉक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे तक मुख्तार का इलाज किया और उसके बाद उसे आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया। प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना रात करीब 10 बजे सार्वजनिक की। तब तक परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी तीन दिनों से बीमार चल रहे थे, गुरुवार रात अचानक उसकी तबीयत  फिर बिगड़ गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मंडलीय कारागार पहुंचे। अधिकारी जेल के अंदर करीब 40 मिनट तक रहे। इसके बाद मुख्तार को एंबुलेंस से दोबारा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। रात में अस्पताल में ही उसका निधन हो गया।

श्रद्धांजलि देकर घिरी समाजवादी पार्टी-

मुख्तार अंसारी की मौत पर श्रद्धांजलि देकर समाजवादी पार्टी फंस गई। पार्टी ने ट्विटर  पर लिखा  कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दु:खद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि! इस पर विरोध करते लोगों ने लिखा, जिस अपराधी के खिलाफ 65 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, उसके लिए इतने प्यारभरे शब्द. यही है राजनीति. यही है लोकतंत्र... बची-खुची शर्म भी खत्म हो गई है क्या समाजवादी पार्टी के लोगों में।