जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ का चुनावी संग्राम कल

जिला अधिवक्ता संघ 2024-26 की नई कार्यकारिणी का चुनाव कल यानि सोमवार 18 मार्च को होगा। जहां दो हजार से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी के प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे।

Mar 17, 2024 - 14:40
 14
जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ का चुनावी संग्राम कल
Election campaign of Jabalpur District Advocates Association tomorrow

जिला अधिवक्ता संघ 2024-26 की नई कार्यकारिणी का चुनाव कल यानि सोमवार 18 मार्च को होगा। जहां दो हजार से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी के प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे। चूंकि अब मतदान के लिये सिर्फ एक दिन ही शेष है तो प्रत्याशियों ने पुरजोर प्रयास शुरु कर दिये है। प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थक भी अधिवक्ता मतदाताओं को कॉल कर व सोशल मीडिया के सहारे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। वहीं प्रत्याशी भी ऐढ़ी चोटी का जोर लगा रहे है, जिसके लिये रंगरंग कार्यक्रमों के साथ ही प्रीतिभोज पर भी मतदाता अधिवक्ताओं को आमंत्रित कर रहे है।
जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के लिये अध्यक्ष पद के लिये चार उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें निर्वतमान अध्यक्ष आरके सिंह सैनी, मनीष मिश्रा, नरेन्द्र जैन व राजेश उपाध्याय के बीच मुकाबला होना है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिये बसंत कुमार शर्मा, मनोज कुमार तिवारी, मुकेश कुमार अग्रवाल, प्रशांत कोहड़े, राकेश कुमार तिवारी, महिला उपाध्यक्ष के लिये ज्योति राय, सुनीता सूद गुप्ता, वर्षा तिवारी मैदान में है। सचिव पद के लिये ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, प्रशांत तिवारी, राजकुमार यादव, सचिन गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, विकास पटेल व यतेन्द्र कुमार अवस्थी मैदान में है। इसके साथ ही सहसचिव पद के लिये अजय कुमार शुक्ला, अमित कुमार साहू, आनंद ज्योतिषी, देवेन्द्रनाथ पंकज, मनोज शिवहरे के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद के लिये अजय दुबे, आशीष शर्मा, मनीष दुबे, सतेन्द्र कुमार काछी, विनोद विश्वकर्मा मैदान में है। इसके अलावा पुस्तकालय सचिव के लिये आवेश कुमार पटेल, सुश्री ज्योति कुरील, किशन चौधरी, नीरज शुक्ला, प्रदीप कुमार परसाईं, शैलेन्द्र यादव व वीरेन्द्र कुमार पटेल ने ताल ठोंकी हुई है। वहीं कार्यकारिणी सात पदों के लिये 38 उम्मीदवार मैदान में है।

नियम लागू, सीसीटीव्ही की निगरानी में होंगे चुनाव-
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदाताओं को पूरे गणवेश में आना होगा। इसके साथ ही परिचय पत्र लाना होगा, जिसके बाद ही उन्हें मतदान करने दिया जायेगा। इसके साथ ही पूरी मतदान प्रकिया सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में होगी, ताकि किसी प्रकार का विघ्न न उत्पन्न हो।