चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में उथल-पुथल 

विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जारी है। हरियाणा के रुझानों में एक बड़ा उलटफेर देखने मिला रहा है।

Oct 8, 2024 - 15:34
 4
चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में उथल-पुथल 
Election results cause turmoil in the stock market

विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जारी है। हरियाणा के रुझानों में एक बड़ा उलटफेर देखने मिला रहा है। शुरुआती आकड़ों के मुताबिक कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही थी, जैसे-जैसे समय बीतता गया, बाजी कुछ ऐसी पलटी और भाजपा ने बढ़त बना ली। राजनीतिक मैदान में जारी इस उठापटक के बीच शेयर बाजार में भी उथल-पुथल मची है। चुनाव परिणाम के दिन पिछले 6 कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बाजार ने भी कई बार रंग बदला।

सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में हरे और लाल निशान की ओर जाने की होड़ लगी रही। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बाजार में हरियाली बढ़ती गई। सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 494.63 (0.61 फीसदी) अंकों की बढ़त के साथ 81,532.00 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 168.25 (0.68 फीसदी) अंकों की छलांग के साथ 24,964.00 पर कारोबार करता दिखा।  

इससे पहले, धीमी शुरुआत के बाद सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 304.83 (0.37 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 81,352.40 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 91.25 (0.37 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 24,887.00 पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान बाजार में कई बार गिरने और उठने का सिलसिला जारी रहा। एशियाई बाजारों में मंगलवार को नकारात्मक के रुझान के बाद भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव जारी रहा। इसी वजह से शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है।

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरने-चढ़ने का दौर-

इससे पहले, निफ्टी और सेंसेक्स ने मिश्रित शुरुआत की। इसमें निफ्टी 50 इंडेक्स 36 अंक या 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,832.20 अंक पर खुला। वहीं, सेंसेक्स इंडेक्स 223.44 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,826.56 अंक पर खुला। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वीके विजयकुमार ने बताया कि मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, बड़े पैमाने पर एफपीआई द्वारा बिकवाली, और आज के चुनाव परिणामों को लेकर चिंताओं के चलते बाजार में कमजोरी आई है। सबसे बड़ा कारण, जो निफ्टी को उसके शिखर से 5.6 प्रतिशत नीचे लाया, वह पिछले छह कारोबारी दिनों में लगातार बड़ी एफपीआई की बिक्री थी।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, निफ्टी प्राइवेट बैंक ने शुरुआती सत्र में 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ अग्रणी भूमिका निभाई, वहीं निफ्टी बैंक में भी 0.5 प्रतिशत की तेजी आई। दूसरी ओर, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल में बिकवाली का दबाव बना रहा। निफ्टी 50 के 20 शेयरों ने बढ़त के साथ शुरुआत की, 26 शेयर गिरावट में रहे और 4 अपरिवर्तित रहे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले छह दिनों में 50,011 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जिसे घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 53,203 करोड़ रुपये की खरीद से संतुलित किया। इसके बावजूद, कमजोर बाजार भावना के चलते 5.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।