बला की खूबसूरत हैं एलन मस्क की मां मेय, ट्रेडिशनल वेयर में ढाया कहर 

मस्क की मां, मेय मस्क भी किसी से कम नहीं हैं। वो एक जानी-मानी मॉडल और लेखिका हैं। इन दिनों वो अपनी नई किताब के लॉन्च के सिलसिले में मुंबई आई हुई हैं।

Apr 21, 2025 - 17:05
 7
बला की खूबसूरत हैं एलन मस्क की मां मेय, ट्रेडिशनल वेयर में ढाया कहर 
Elon Musk's mother May is extremely beautiful wreaked havoc in traditional wear

एलन मस्क को आज कौन नहीं जानता – वो न सिर्फ टेक्नोलॉजी की दुनिया के दिग्गज हैं, बल्कि अमीरी के मामले में भी सबसे आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 300 अरब डॉलर से भी अधिक है। लेकिन मस्क की मां, मेय मस्क भी किसी से कम नहीं हैं। वो एक जानी-मानी मॉडल और लेखिका हैं। इन दिनों वो अपनी नई किताब के लॉन्च के सिलसिले में मुंबई आई हुई हैं, जहां उन्होंने अपना 77वां जन्मदिन भी मनाया। इस खास मौके पर उनके बेटे एलन मस्क ने उन्हें फूल भेजकर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं।

भारत में रहते हुए मेय मस्क ने देसी अंदाज भी अपनाया, जो लोगों को काफी पसंद आया। वेस्टर्न आउटफिट्स में उनका ग्लैमरस लुक आज की कई मॉडल्स को टक्कर देता है। इंस्टाग्राम पर भी वो काफी पॉपुलर हैं और अपनी तस्वीरों से फैन्स को इम्प्रेस करती रहती हैं। खासकर जब वो रैंप पर उतरती हैं, तो उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल देखने लायक होता है। अगर यकीन न हो, तो उनके कुछ लुक्स खुद ही देख लीजिए – एक से बढ़कर एक!

अब जब मेय मस्क भारत दौरे पर हैं, तो उनके ताज़ा देसी अंदाज़ की चर्चा तो बनती है। इस बार उन्होंने सब्यसाची का एक शानदार हैवी कढ़ाई वाला अनारकली सूट पहना, जो वाकई में बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। इस पोशाक की सादी नेकलाइन, पूरी बाज़ू और घेरदार स्कर्ट ने पूरे लुक में एक शाही एहसास भर दिया। कपड़े पर की गई फूलों की बेल जैसी डिज़ाइन ने इसे और भी खास और निखरा हुआ बना दिया।

इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा एक साइड से कैरी किया और लुक को बड़े झुमकों के साथ पूरा किया, जिससे पूरे अंदाज़ में एक क्लासी और एलिगेंट फील आ गया। मेय मस्क का ये देसी अवतार हर किसी का ध्यान खींच रहा है — एकदम स्टनिंग!