17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर देगी दस्तक 'इमरजेंसी'
फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है।
फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। इससे पहले फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा था। कंगना रनौत ने बताया है कि उनकी फिल्म 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कंगना ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
एक्स पर नई रिलीज़ डेट की जानकारी देते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि 17 जनवरी 2025 देश की सबसे ताकतवर महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की तकदीर बदल दी। इमरजेंसी- आ रही है सिर्फ सिनेमाघरों में।
सेंसर सर्टिफिकेट के लिए करना पड़ा इंतजार-
कंगना को अपनी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त करने लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा था। हालांकि, पिछले महीने सीबीएफसी ने फिल्म को सर्टिफिकेट मुहैया करा दिया था। कंगना ने इस फिल्म में न केवल मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि इसका लेखन और निर्देशन भी किया है। इसके साथ ही वह फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं। सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद, फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक अभिनेता के रूप में, जब आपकी फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है, आप रिलीज़ डेट की घोषणा करते हैं और प्रमोशन शुरू करते हैं, फिर भी अगर फिल्म देर से रिलीज़ होती है, तो यह निराशाजनक होता है। लोग फिल्म देखने का इंतजार कर रहे होते हैं, और हम इसे रिलीज़ करने के लिए उत्साहित हैं ताकि लोग इसे देख सकें।