14 साल के धुआंधार खिलाड़ी का खेल देख हर कोई हैरान 

Apr 29, 2025 - 14:13
Apr 29, 2025 - 14:39
 11
14 साल के धुआंधार खिलाड़ी का खेल देख हर कोई हैरान 
Everyone is surprised to see the game of this 14 year old smokey player
  • 35 गेंदों में रचा इतिहास,
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की प्रशंसा

14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस प्रदर्शन के साथ वे आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2010 में यूसुफ पठान द्वारा बनाए गए 37 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। वैभव की विस्फोटक बल्लेबाजी ने दर्शकों को चकित कर दिया और क्रिकेट जगत में उनकी चर्चा जोरों पर है। उनकी शानदार पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 210 रनों का लक्ष्य महज 25 गेंद शेष रहते और आठ विकेट हाथ में रहते हुए हासिल कर लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ट्वीट-

वैभव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि वैभव ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से देश को गर्वित किया है और वह भारतीय क्रिकेट की एक नई आशा बनकर उभरे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 में वैभव और उनके पिता से मुलाकात की थी और तभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की थी। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने फोन पर बात कर वैभव को बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार वैभव को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देगी। उन्होंने आगे कहा कि "मैं कामना करता हूं कि वैभव आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें और देश का नाम रोशन करें।"

यह एक शानदार करियर की शुरुआत- राकेश तिवारी

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने भी वैभव सूर्यवंशी की बेहतरीन पारी की सराहना की। राजस्थान और गुजरात के बीच हुए मुकाबले के बाद उन्होंने कहा कि वैभव ने एक बार फिर बिहार और देश को गौरवान्वित किया है। महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे तेज भारतीय शतक बनाना एक बेहद खास उपलब्धि है। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा से इस बात पर विश्वास रखते थे कि वैभव एक दिन महान क्रिकेटर बनेंगे और अब उन्होंने उस दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। तिवारी ने इसे वैभव के एक शानदार करियर की महज शुरुआत बताया।