MP News :साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जिला सहायक आबकारी अधिकारी को साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। शराब दुकानों का ठेका संचालित रखने के एवज में सहायक आयुक्त आबकारी के कहने पर रिश्वत की डिमांड की गई थी।
जबलपुर लोकायुक्त (Lokayukta) टीम ने सिवनी के विदेशी मद्य भंडारगार (Foreign liquor warehouse) में पदस्थ सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। राकेश कुमार साहू सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप (Syndicate Group) के नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है। जिसको सुचारू चलाने के लिए अवैध मासिक रिश्वत 5 लाख रुपए की मांग की गई थी। फरियादी की शिकायत के सत्यापन पर सामने आया कि सहायक आयुक्त (assistant Commissioner) ने राकेश कुमार साहू को 3 लाख 50 हजार रुपए सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने को कहा था। पकड़े जाने के बाद पवन कुमार झारिया ने सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन के कहने पर रिश्वत (Bribe) लेने की बात कबूल की।
लोकायुक्त ने ट्रैप कर अधिकारी को पकड़ा
लोकायुक्त टीम ने राकेश कुमार साहू की शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच के दौरान टीम को झारिया ने साहू से 3,50,000 रुपये की रिश्वत की मांग को सही पाया। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और सिवनी के विदेशी मद्य भंडागार में पवन कुमार झारिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।लोकायुक्त ने झारिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।