हीरा स्वीट्स में घटिया तेल से बन रही थी महंगी मिठाईयां
जबलपुर में खाद्य विभाग ने गोरखपुर इलाके के हीरा स्वीट्स में छापा मारकर बड़ी मात्रा में घटिया क्वालिटी का तेल ज़ब्त किया है, जिससे मिठाईयां बन रही थीं।
जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र की हीरा स्वीट्स पर खाद्य विभाग का छापा
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
जबलपुर में खाद्य विभाग ने गोरखपुर इलाके के हीरा स्वीट्स में छापा मारकर बड़ी मात्रा में घटिया क्वालिटी का तेल ज़ब्त किया है, जिससे मिठाईयां बन रही थीं। खाद्य विभाग ने गोरखपुर स्थित हीरा स्वीट्स पर कई बड़ी गड़बड़ी पाई है। यहां न केवल गंदगी मिली, बल्कि त्योहार के समय शासन के निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा था। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने हीरा स्वीट्स में मिले कई सामानों को जब्त कर लिया है।
-लायसेंस निरस्त होगा
जांच में यदि जब्त की गई सामग्री अमानक पाई जाती है तो इनके खिलाफ न केवल कार्रवाई होगी, बल्कि उनका व्यापारिक लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। दुकान पर कई चीजों के सैंपल लिए गए हैं। जिला खाद्य विभाग के साथ नगर निगम की टीम भी लगातार पूरे जिले में जांच कर रही है। कार्रवाई के दौरान दुकान के आसपास भारी भीड़ लग गई और कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि दीपावली के चलते शिकायतें मिल रही थीं कि ग्वालियर, भिंड और मुरैना से अमानक खोया जबलपुर लाकर मिठाइयों में मिलाने की तैयारी चल रही है।
-जारी रहेगी दुकानों की जांच
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि शहर में एक दर्जन से अधिक खाने-पीने की दुकानों में जांच की गई, जिसमें से तीन दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। इन दुकानों में रखी खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई होगी और संभवत: दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।