किताब और फीस में गड़बड़ी करने वाले 11 स्कूल संचालकों, पुस्तक विक्रेताओं एवं प्रकाशकों सहित 80 लोगों पर एफआईआर

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जबलपुर के 11 निजी स्कूलों के संचालकों, पुस्तक विक्रेताओं एवं प्रकाशकों सहित 80 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

May 27, 2024 - 15:22
May 27, 2024 - 17:31
 28
किताब और फीस में गड़बड़ी करने वाले 11 स्कूल संचालकों, पुस्तक विक्रेताओं एवं प्रकाशकों सहित 80 लोगों पर एफआईआर
FIR against 80 people including 11 school operators, book sellers and publishers for making irregularities in books and fees

जबलपुर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, रात भर चली जांच-पड़ताल, सुबह-सुबह दबिश दी,करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जबलपुर के 11 निजी स्कूलों के संचालकों, पुस्तक विक्रेताओं एवं प्रकाशकों सहित 80 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जिन स्कूलों के संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई उनमें लिटिल वर्ल्ड स्कूल, क्राइस्ट चर्च स्कूल, स्टैमफील्ड स्कूल, संत अलॉयसिस स्कूल जैसे नामी स्कूल के संचालक, इन स्कूलों से जुड़े पुस्तक विक्रेता आदि शामिल हैं।

इसके साथ ही जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मनमानी फीस वृद्धि पर लगाम कसते हुए फीस की राशि बड़ी कटौती की है, जिसके बाद जबरन वसूली गई फीस अभिभावकों को लौटाई जायेगी।


जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये आज सुबह उन 11 स्कूल संचालकों को हिरासत में ले लिया है,जिन्होंने फीस और किताबों को लेकर गंभीर अनियमितताएं बरती हैं और सरकार और जनता को धोखा दिया है।

कल पूरी रात प्रशासन और पुलिस की टीम ने जांच-पड़ताल की और जब गड़बड़ी के प्रमाण पुख्ता हो गये तो गिरफ्तारी की। इस कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि करीब तीन महीने पहले से कमेटी स्कूलों की जांच कर रही थी। पुलिस ने धारा 420,471,472, के तहत मामला दर्ज किया है। 

इन पर हुई FIR - 

कैसी है ये मिलीभगत-

जांच में पुख्ता हो चुका है कि स्कूल संचालकों और प्रकाशकों के बीच लंबे समय से मिलीभगत चल रही है। सालों से नकली किताबें बेंचकर न केवल अभिभावकों को ठगा जा रहा है,बल्कि सरकार को भी चूना लगाया जा रहा है। इसी तरह, स्कूलों ने फीस बढ़ाने भी सारे नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं। टीम ने जांच में सारे बिन्दुओं पर प्रमाण के साथ तथ्य प्रस्तुत किए हैं।