ओरी पर दर्ज हुई एफआईआर, वैष्‍णो देवी मंदिर के पास पी रहे थे शराब 

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान उर्फ ओरी के खिलाफ जम्‍मू-कश्‍मीर के कटरा (वैष्णो देवी) में एक होटल में शराब पीने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

Mar 17, 2025 - 15:39
 12
 ओरी पर दर्ज हुई एफआईआर, वैष्‍णो देवी मंदिर के पास पी रहे थे शराब 
FIR filed against Orry, he was drinking alcohol near Vaishno Devi temple

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान उर्फ ओरी के खिलाफ जम्‍मू-कश्‍मीर के कटरा (वैष्णो देवी) में एक होटल में शराब पीने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके साथ 8 अन्य लोग भी मामले में शामिल हैं और पुलिस आगे की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा होटल में ठहरे हुए थे।

पहले ही दी गई थी चेतावनी-

15 मार्च को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें ओरी और उनके कुछ दोस्त होटल में पार्टी करते हुए शराब की बोतल के साथ नजर आ रहे है। इसके बाद होटल प्रबंधक ने बताया कि ओरी और उनके साथियों को पहले ही सूचित किया गया था कि इस क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन वर्जित है क्योंकि यह एक धार्मिक स्थल है। बावजूद इसके, उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया।

पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने इस मामले को जम्मू-कश्मीर सरकार और पुलिस के सामने उठाया था और उनकी कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे कृत्यों के खिलाफ सख्त सजा दी जानी चाहिए, क्योंकि इससे लाखों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और एसएसपी रियासी ने स्पष्ट किया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस मामले में बीएनएस की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया गया है।