भाजपा जिला अध्यक्ष पर वर्दी वाले से अभद्रता करने पर एफआईआर दर्ज

डिंडौरी में भाजपा के जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले में अपनी गाड़ी घुसाने की कोशिश की और एक पुलिसकर्मी से बदसलूकी की।

Mar 22, 2025 - 14:24
 19
भाजपा जिला अध्यक्ष पर वर्दी वाले से अभद्रता करने पर एफआईआर दर्ज
FIR lodged against BJP district president for misbehaving with a uniformed person

डिंडौरी में भाजपा के जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले में अपनी गाड़ी घुसाने की कोशिश की और एक पुलिसकर्मी से बदसलूकी की। यह घटना गुरुवार को हुई, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

मंडला जिले के मोहगांव थाने में तैनात आरक्षक हेमंत मरावी ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, दोपहर करीब 3:30 बजे पलकी रोड घाट पर उनकी ड्यूटी थी, तभी भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी मुख्यमंत्री के काफिले में घुसने की कोशिश करने लगी। जब आरक्षक ने वाहन को रोका, तो अध्यक्ष ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बीजेपी नेता ने आरोपों को किया खारिज

भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। उन्होंने बताया कि वे इस मामले की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को देंगे। वहीं, पुलिस के बड़े अधिकारी भी इस मामले में किसी टिप्पणी से बच रहे हैं।

घटना का पूरा विवरण

गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे हेलिपैड की ओर लौट रहे थे, तभी भाजपा जिला अध्यक्ष की कार काफिले में घुसने की कोशिश करने लगी। इस पर तैनात आरक्षक ने उन्हें रोका, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। आरक्षक का आरोप है कि नेता ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और वर्दी उतरवाने की धमकी दी।