शाहरुख खान को धमकी देने वाला फैजल रायपुर से गिरफ्तार
अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी फैजल खान को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है।आरोपी ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी।
बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिलने से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए रायपुर (Raipur) के एक व्यक्ति,फैजल खान (Faizal Khan) को मंगलवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेता शाहरुख खान को धमकी मामले में पहले मुंबई पुलिस ने फैजान नामक शख्स को गिरफ्तार किया था,लेकिन मंगलवार को फैजल खान नामक एक और शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार फैजल खान को धमकी देने के मामले में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है |
कॉल ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची पुलिस
मुंबई (Mumbai) पुलिस ने धमकी भरे कॉल का सोर्स ट्रेस किया, जिससे पता चला कि कॉल छत्तीसगढ़ (CG) के रायपुर से किया गया था। जिस नंबर से धमकी दी गई, वह फैजल खान का निकला। जब पुलिस ने पूछताछ की तो फैजल ने बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. इसके बाद पुलिस ने आगे की जांच जारी रखी।
50 लाख रुपये की डिमांड
5 नवंबर की दोपहर में बांद्रा पुलिस को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के नाम पर एक धमकी भरा कॉल आया. जिसमे 50 लाख रुपये नहीं देने पर शाहरुख खान को मार डालने की धमकी दी गई । इस घटना के बाद पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।