फ़िल्म स्टार गोविंदा को लगी गोली,पुलिस जुटी जांच में 

बॉलीवुड के महशूर एक्टर गोविंदा मंगलवार के तड़के गोली लगने से घायल हो गए। गोली लगने से गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है,जिससे उनकी हालत बिगड़ गई,आननफ़ानन मे उन्हें अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा ऑपरेशन कर के गोली निकाल दी गई है फिलहाल गोविंदा अभी भी ICU में हैं।

Oct 1, 2024 - 11:41
 9
फ़िल्म स्टार गोविंदा को लगी गोली,पुलिस जुटी जांच में 
Famous Bollywood actor Govinda was injured by a bullet in the early hours of Tuesday

बॉलीवुड (Bollywood) के महशूर एक्टर गोविंदा (Govinda) मंगलवार के तड़के गोली लगने से घायल हो गए। यह हादसा सुबह 4.45 बजे हुआ।गोविंदा (Govinda) सुबह के वक्त कही जाने के लिए घर से निकलने के पहले रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे। इस दौरान पिस्टल जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मिसफायर हो गया और घुटने के नीचे गोली लगने से वो घायल हो गए। इसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

गोली लगने से गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है,जिससे उनकी हालत बिगड़ गई,आननफ़ानन मे उन्हें अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा ऑपरेशन कर के गोली निकाल दी गई है फिलहाल गोविंदा अभी भी ICU में हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। गोविंदा की बंदूक को कब्जे में लेकर पूरे मामले के संबंध मे परिजनों से पूछताछ की जा रही है। 

कमाल की फिल्में दे चुके हैं गोविंदा

गोविंदा (Govinda) ने अपने फिल्मी सफर मे एक से बदकर एक फिल्मे दी जिसमे 'कुली नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी', 'स्वर्ग', 'साजन चले ससुराल', 'राजा बाबू', 'राजाजी', 'पार्टनर' जैसी फिल्मे आज भी लोगों की पसंद है। उन्होंने अपने किरदार से लोगों को खूब हंसाया। कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए बॉलीवुड में उनकी अलग पहचान है। लबे समय से फिल्मों से दूरी बना चुके गोविंदा ने आखिरी बार साल 2019 में फिल्म 'रंगीला राजा' में भूमिका निभाई थी। ये फिल्म पर्दे पर खासा सफल नहीं रही। इन दिनों वो कई टीवी रियलिटी डांस शोज का भी हिस्सा बनते हैं। 

कुछ दिनों पहले ही ज्वाइन की शिवसेना 

हाल में ही एक्टर ने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ज्वाइन की थी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने खूब प्रचार भी किया। सुनीता आहूजा और गोविंदा साल 1987 में शादी के बंधन में बंधे,जिनके दो बच्चे हैं बेटा और बेटी भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। बेटी फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं, वहीं बेटा जल्द डेब्यू की तैयारी में है।