हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का निधन
मशहूर हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अभिनेता की मौत निमोनिया के चलते हुई है।

मशहूर हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अभिनेता की मौत निमोनिया के चलते हुई है। उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने की। जानकारी के मुताबिक, मर्सिडीज ने एसोसिएटेड प्रेस को भेजे ईमेल में बताया कि किल्मर का मंगलवार 01 अप्रैल की रात लॉस एंजिल्स में निधन हो गया।
वैल किल्मर का करियर-
वैल किल्मर का निधन निमोनिया के कारण हुआ है। अभिनेता को साल 2014 में गले के कैंसर का पता चला था। हालांकि, उपचार के बाद वे ठीक हो गए थे। अभिनेता वैल किल्मर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म 'टॉप सीक्रेट' से की थी। उन्होंने 'टॉप गन', 'रियल जीनियस', 'विलो', 'हीट' और 'द सेंट' जैसी मशहूर और लोकप्रिय फिल्मों में काम कर दर्शकों के बीच पहचान बनाई।
अपने बारे में कही थी यह बात-
वैल किल्मर एक बहुप्रतिभाशाली कलाकार थे। उन्होंने 'टॉप गन' में आइसमैन का किरदार निभाया, जबकि 'बैटमैन फॉरएवर' में बैटमैन के रूप में दिखाई दिए। इसके अलावा, उन्होंने 'द डोर्स' में जिम मॉरिसन की भूमिका भी अदा की। साल 2021 में अपने करियर पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'वैल' के आखिर में वैल किल्मर ने कहा, 'मैंने खराब व्यवहार किया है। मैंने बहादुरी से व्यवहार किया है। मैंने कुछ लोगों के साथ अजीब व्यवहार किया है। मैं इनमें से किसी से भी इनकार नहीं करता और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि मैंने खुद के कुछ हिस्सों को खोया और पाया है, जिनके बारे में मुझे कभी पता ही नहीं था'।
टॉप गन: मेवरिक' थी करियर की आखरी फिल्म-
साल 2022 में आई 'टॉप गन: मेवरिक' वैल किल्मर के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई। इसमें उन्होंने आइसमैन की भूमिका निभाई। वैल के बारे में मशूहर रहा कि वे किसी भी किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाते। इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरते। 'द डोर्स' में मॉरिसन का किरदार निभाने के लिए उन्होंने पूरे वक्त चमड़े की पैंट पहनी। उन्होंने बाकी कलाकारों और क्रू से कहा कि वे उन्हें केवल जिम मॉरिसन के नाम से बुलाएं।