वायरल अटैक की शिकार मशहूर गायिका अलका याग्निक ने खोई सुनने की शक्ति

मशहूर गायिका अलका याग्निक ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। उनके गाने फैंस को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। सिंगर की मधुर आवाज की दुनिया दीवानी है। लेकिन हाल ही में अलका याग्निक से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है।

Jun 18, 2024 - 16:04
 21
वायरल अटैक की शिकार मशहूर गायिका अलका याग्निक ने खोई सुनने की शक्ति
Famous singer Alka Yagnik lost her hearing power due to viral attack

डॉक्टर ने रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस किया डायग्नोज

मशहूर गायिका अलका याग्निक ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। उनके गाने फैंस को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। सिंगर की मधुर आवाज की दुनिया दीवानी है। लेकिन हाल ही में अलका याग्निक से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है। दरअसल, अलका याग्निक एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। जिसका खुलासा सिंगर ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया है। इसके साथ ही अलका याग्निक ने पोस्ट में अपनी इस बीमारी का दर्द भी फैंस के साथ शेयर किया है। 

अलका को हुई ये बीमारी

दरअसल, हाल ही में अलका याग्निक ने अपने इंस्टा पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, इसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी बीमारी का दर्द बयां किया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है - 'मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों। कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। इसके बाद मुझे पता लगा कि मैं वायरल अटैक का शिकार हो गई हूं, जिसकी वजह से मुझे सुनाई देना बंद हो गया है। मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है। मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच आप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा। 

लाउड म्यूजिक को लेकर फैंस को दी चेतावनी-

अपना दर्द बयां करने के साथ-साथ अलका ने अपने पोस्ट में अपने फैंस को भी इस बीमारी से बचने की सलाह दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेतावनी देना चाहती हूं। किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं। इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है।' फिलहाल अलका के इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच खलबली मचा दी है। सिंगर के फैंस उनकी इस बीमारी को लेकर काफी चितिंत नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि अलका सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि देश की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने 25 से ज्यादा भाषाओं में लगभग 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं। अलका याग्निक ने अपनी मधुर आवाज के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता है। इतना ही नहीं साल 2022 में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला आर्टिस्ट माना भी माना था।