मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल

जानी मानी मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल आज 16 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Mar 16, 2024 - 15:50
 22
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल
Famous singer Anuradha Paudwal joins BJP

जानी मानी मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल आज 16 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 80 और 90 के दशक में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के बाद मशहूर गायिका ने पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताई और पार्टी में शामिल होने केकारण का भी खुलासा किया। 
अनुराधा पौडवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं, जिसका सनातन से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या वे आगामी चुनाव लड़ेंगी? गायिका ने कहा कि मुझे अभी तक नहीं पता, पार्टी मुझे जो भी सुझाव देगी, यह उस पर निर्भर करता है।
अनुराधा पौडवाल ने कई भाषाओं में हजारों गाने और सैकड़ों भजन गाए हैं। महज 19 साल की उम्र में कर्नाटक के कारवार में जन्मीं पौडवाल ने हिट फिल्म अभिमान के लिए ओमकारम बिंदु संयुक्तम से अपने गाने के करियर की शुरुआत की थी। इस गाने को एसडी बर्मन ने संगीतबद्ध किया था, जिनके साथ उन्होंने कई बार काम किया। 1983 में अनुराधा पौडवाल ने फिल्म हीरो में अपने सुपरहिट गाने तू मेरा हीरो है से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। और महज तीन साल बाद अपने चार फिल्मफेयर अवार्ड्स में से अपना पहला पुरस्कार जीता। वहीं अब वे अपनी राजनीतिक पारी के लिए उत्साहित हैं। वे बीजेपी में लोकसभा चुनाव से पहले शामिल हुई हैं, ऐसे में चुनाव में उनके खड़े होने की अटकलें बढ़ गई हैं।