भोपाल: सीरियल रेप केस में सामने आई फरहान की घिनौनी करतूतें, मोबाईल में मिले 6 लड़कियों के 20 वीडियो 

राजधानी भोपाल में एक संगठित मुस्लिम गिरोह द्वारा हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।

Apr 29, 2025 - 16:31
 13
भोपाल: सीरियल रेप केस में सामने आई फरहान की घिनौनी करतूतें, मोबाईल में मिले 6 लड़कियों के 20 वीडियो 
Farhan's disgusting deeds revealed in Bhopal serial rape case

राजधानी भोपाल में एक संगठित मुस्लिम गिरोह द्वारा हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। यह गिरोह अजमेर जैसी घटना को दोहराने की कोशिश कर रहा था। शुरुआत में पुलिस ने इस गंभीर और संवेदनशील मामले पर ठोस कार्रवाई नहीं की, लेकिन जब पीड़ित लड़कियों ने खुद आगे आकर शिकायत दर्ज कराई, तब पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। अब तक शहर के पांच अलग-अलग थानों में पांच केस दर्ज हो चुके हैं और 12 आरोपियों को नामजद किया गया है।

मुख्य आरोपी फरहान खान के साथ-साथ अली, साहिल, साद, अबरार और नबील के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए हैं। ये सभी आरोपी पश्चिम बंगाल और बिहार के निवासी हैं। मामले में एक आरोपी हामिद ने पिछले वर्ष आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा फरहान की बहन जोया और उसके पति के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज की गई हैं। इस गंभीर मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि भोपाल के TIT कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू छात्राओं को अपने जाल में फंसाने वाले इस संगठित जिहादी गिरोह का सरगना फरहान खान वर्ष 2023 से एक पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। उस समय पीड़िता नाबालिग थी। इससे पहले गिरोह ने उसकी बड़ी बहन को भी निशाना बनाया था।

पीड़िता के भाई ने फोन पर सुनी बहन की चीखें 

पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती फरहान से बचने के लिए इंदौर चली गई थी, जहां वह भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रह रही थी। लेकिन जब फरहान को उसकी लोकेशन का पता चला, तो वह इंदौर भी पहुंच गया और एक दिन अचानक उसके कमरे में घुस गया। लड़की फोन पर अपनी चचेरी बहन से बात कर रही थी। तभी फरहान ने उसे पीतना शुरू कर दिया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की। अचानक हुई इस घटना के बीच, लड़की और उसके भाई की फोन पर बात जारी रही। जब भाई ने बहन की चीखें सुनी तो उसने तुरंत ही दूसरे फोन से 100 डायल कर बहन के लिए मदद मांगी, लेकिन उसे मदद नहीं मिली। 

भोपाल में जब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, तो शुरुआत में पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश करते हुए आरोपी फरहान के खिलाफ केवल शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया। हालांकि, जब छात्रा ने लगातार दबाव बनाया और FIR की मांग पर अड़ी रही, तब पुलिस को मजबूरन बलात्कार और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज करना पड़ा। फरहान को रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ के दौरान इस संगठित गिरोह से जुड़े कई अन्य मुस्लिम युवकों के नाम भी सामने आए।

फोन पर मिले कई लड़कियों के आपत्तिनजक वीडियो

आरोपी फरहान के मोबाइल में 10-12 लड़कियों के वीडियो मिले हैं। महिला पुलिस अधिकारियों ने कुछ छात्राओं से संपर्क किया है और उन्हें समझाइश दी है। उन्हें मामले के लिए एफआईआर करने को कहा है। इनमें कई लड़कियां ऐसी भी हैं जो इस पर मामला दर्ज कराने से पीछे हट रही हैं, क्योंकि उन्हें समाज में होने वाली बदनामी का डर सता रहा है। वहीं कुछ ने शिकायत दर्ज कराने की सहमति दे दी है। इस मामले को लेकर छठी एफआईआर दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। जिसका आरोपी फरहान ही है। 

मामले पर हो रही गंभीरता से जांच 

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने इस मामले को लेकर कहा है कि इसकी जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग विशेष जांच टीमों (SIT) का गठन किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पहले किसी स्तर पर लापरवाही हुई है, तो उसकी भी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।