ग्वालियर में हुआ बड़ा हादसा,करंट लगने से पिता पुत्र की मौत
ग्वालियर में एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक परिवार करंट से झुलस गया। घर के अंदर करंट फैल गया। जिसमें बेटा इसकी चपेट में आ गया। उसको बचाने आया पिता भी इसकी चपेट में आकर झुलस गया। करंट लगने से दोनों की मौत हो गई जबकि मां बेटी भी पिता पुत्र को बचाने में झुलस गई।
मध्यप्रदेश में ग्वालियर में एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक परिवार करंट से झुलस गया। घर के अंदर करंट फैल गया। जिसमें बेटा इसकी चपेट में आ गया। उसको बचाने आया पिता भी इसकी चपेट में आकर झुलस गया। करंट लगने से दोनों की मौत हो गई जबकि मां बेटी भी पिता पुत्र को बचाने में झुलस गई। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है।
प्रदेश के ग्वालियर की घटना
ग्वालियर के कोतवाली थाना के बाला बाई का बाजार में यह दुर्घटना घटी।यहां करंट लगने से पिता पुत्र की मौत हो गई। घर के अंदर फैले करंट से पुत्र बचाने आए पिता बुरी तरह झुलस गए थे। घायल मां बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतक पिता पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मकान का निर्माण होने के कारण यह परिवार एक किराए के मकान में रह रहा था।
मोटर से फैला करंट
बालकाबाई बाजार में रहने वाले एक घर की साफ सफाई चल रही थी तभी पानी की मोटर से करंट पूरे घर में फैल गया। करंट लगने से घर के मुखिया प्रेमदत्त शर्मा की मौत हो गई अबकि उनके 18 वर्षीय पुत्र उर्फ ने भी दम तोड़ दिया। प्रेमदत्त समों की पत्नी और बेटी करंट से बुरी तरह झुलस गई। उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।