UP News :योगी को धमकी देने वाली फातिमा हिरासत मे 

उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाली फातिमा निकली। एटीएस की टीम ने इस मामले में ठाणे के उल्हासनगर से एक महिला फातिमा को हिरासत में लिया है।एक मैसेज में धमकी दी गई थी कि योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया, तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे। 

Nov 4, 2024 - 10:52
Nov 4, 2024 - 10:53
 9
UP News :योगी को धमकी देने वाली फातिमा हिरासत मे 
Fatima who threatened CM Yogi is in custody

उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाली फातिमा निकली। एटीएस (ATS) की टीम ने इस मामले में ठाणे के उल्हासनगर से एक महिला फातिमा (Fatima) को हिरासत में लिया है। महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। 24 साल की फातिमा ने इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी में बीएससी तक की पढ़ाई कर रखी है और महिला के पिता लकड़ी के कारोबारी हैं. फातिमा पढ़ी-लिखी है, लेकिन मानसिक रूप से दुरुस्त नहीं है. उसने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी क्यों दी, फिलहाल अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है। 

क्या है पूरा मामला ? 

महिला फातिमा ने मुंबई (Mumbai) पुलिस को धमकी में कहा था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह होगा } हम उन्हें भी बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे। गौरतलब है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुंबई से जान से मारने की धमकी मिली थी। 3 नवंबर को मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल नंबर पर यह मैसेज आया था. जिसमें धमकी दी गई कि योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया, तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी (Baba siddiqui) की तरह मार डालेंगे। 

योगी को पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है सीएम योगी को पिछले साल दिसंबर में और फिर मार्च 2024 में भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसी मार्च 2024 में लखनऊ के महानगर स्थित नियंत्रण कक्ष में फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई थी।  जिसमे  कथित तौर पर एक युवक ने फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की बात कही थी। 

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।