बेखौफ बदमाशों ने मचाया तांडव, फायरिंग और बमबाजी से मची सनसनी

जबलपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं यही वजह है कि आए दिन बेखौफ बदमाशों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

Apr 7, 2025 - 15:19
 21
बेखौफ बदमाशों ने मचाया तांडव, फायरिंग और बमबाजी से मची सनसनी
Fearless miscreants created havoc, firing and bombing caused sensation

जबलपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं यही वजह है कि आए दिन बेखौफ बदमाशों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला जबलपुर के ओमती थाना इलाके के रॉयल होम्स कॉलोनी का है। नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग करने के साथ ही एक के बाद एक दनादन कई बम चल दिए। इस वारदात से इलाके में सनसनी मची हुई है और पूरे मामले की खबर पुलिस को दे दी गई है। दरअसल सोनू सोनकर नाम के युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रॉयल होम्स कॉलोनी में रहता है और बीती रात अज्ञात नकाबपोश हमलावरों के द्वारा उस पर फायरिंग की गई। गनीमत यह रही की फायरिंग के दौरान गोली किसी को नहीं लगी।

फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर फेंके बम - बदमाशों ने बीच सड़क पर खड़े होकर फायरिंग करने के साथ ही एक के बाद एक कई बम भी उसके घर पर चला दिए। बेखौफ बदमाशों के द्वारा मचाए गए तांडव का वीडियो CCTV में कैद हो गया है जिसमें साफ तौर पर आरोपी फायरिंग और बमबाजी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। दो टू व्हीलर गाड़ियों में आए चार नकाबपोश बदमाश सोनू सोनकर के घर के सामने खड़े होकर फायरिंग और बमबाजी करते हुए साफ दिख रहे हैं।

वारदात के पीछे पुरानी रंजिश का अंदेशा -  इस सनसनीखेज वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है। फिलहाल फरियादी सोनू सोनकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़ित की ओर से वारदात में शामिल होने के संबंध में कुछ संदेहियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।