12वीं के लड़के से हुआ प्यार, तीसरी बार शादी रचा कर शबनम बनी शिवानी
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। यहां शबनम नाम की एक मुस्लिम महिला ने अपने दूसरे पति और तीन बच्चों को छोड़ दिया और एक किशोर हिंदू प्रेमी से तीसरी शादी कर ली।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। यहां शबनम नाम की एक मुस्लिम महिला ने अपने दूसरे पति और तीन बच्चों को छोड़ दिया और एक किशोर हिंदू प्रेमी से तीसरी शादी कर ली। हैरानी की बात यह है कि शबनम ने न सिर्फ 12वीं में पढ़ने वाले अपने प्रेमी से मंदिर में शादी की, बल्कि अपना धर्म भी बदल लिया और अब वह 'शिवानी' नाम से जानी जा रही है। शिवानी (पूर्व में शबनम) का कहना है कि उसने यह विवाह अपनी मर्जी से किया है।
यह मामला अमरोहा जिले के सैद नगली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, शबनम की पहली शादी अलीगढ़ में हुई थी, लेकिन यह विवाह ज्यादा समय तक टिक नहीं सका और कुछ समय बाद टूट गया। इसके बाद करीब आठ साल पहले उसने अमरोहा में दूसरी शादी की, जिससे उसके तीन बच्चे हैं। लगभग एक साल पहले उसके दूसरे पति को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान शबनम की नजदीकियां पड़ोस में रहने वाले एक किशोर छात्र से बढ़ने लगीं।
शबनम और किशोर के बीच गहरे प्रेम संबंध
धीरे-धीरे शबनम और किशोर छात्र के बीच प्रेम संबंध गहरे हो गए। शबनम ने अपने पति और बच्चों को छोड़ने का निर्णय लिया और अपने दूसरे पति से तलाक ले लिया। इसके बाद उसने किशोर प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह कर लिया। शादी के पश्चात शबनम ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर ‘शिवानी’ रख लिया।
इस मामले को लेकर गांव में एक पंचायत भी बुलाई गई, जिसमें यह निर्णय हुआ कि महिला अपनी इच्छा से जहां चाहे, रह सकती है। इसके बाद शिवानी ने अपने किशोर प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया।
मेरी निजी जिंदगी में न करें हस्तक्षेप
शिवानी (पूर्व में शबनम) ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है और वह अपने नए जीवन में संतुष्ट है। साथ ही, उसने लोगों से अपील की कि वे उसकी निजी जिंदगी में दखल न दें। चूंकि युवक अभी कक्षा 12वीं का छात्र है, इसलिए यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और महिला द्वारा नाबालिग से विवाह को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।