महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की गई नौकरी, पंजाब से हरियाणा लाती थी चिट्टा

पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को हेरोइन तस्करी के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उसे बठिंडा में उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह थार गाड़ी में सवार होकर नशे की खेप ले जा रही थी।

Apr 5, 2025 - 14:31
Apr 5, 2025 - 14:33
 10
महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की गई नौकरी, पंजाब से हरियाणा लाती थी चिट्टा
Female constable Amandeep Kaur lost her job used to bring chitta from Punjab to Haryana

पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को हेरोइन तस्करी के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उसे बठिंडा में उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह थार गाड़ी में सवार होकर नशे की खेप ले जा रही थी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ा। पहले उसने पुलिसकर्मियों को धमकाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो फरार होने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।

 तलाशी के दौरान उसकी गाड़ी के गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अब उसकी सभी संपत्तियों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह हरियाणा में नशे का कारोबार करती थी। पुलिस महकमे में उसे 'मेरी जान' के नाम से जाना जाता था।

कौन है अमनदीप कौर

अमनदीप कौर पहले मानसा में तैनात थी, लेकिन हाल ही में उसे बठिंडा पुलिस लाइन से अटैच किया गया था। पंजाब पुलिस का कहना है कि वह खुद भी नशे की लत से ग्रस्त है, इसलिए उसका डोप टेस्ट भी करवाया जाएगा। पुलिस विभाग में उसे ‘मेरी जान’ के नाम से जाना जाता था।

जानकारी के मुताबिक, उसका पति एक प्राइवेट एंबुलेंस चलाता है और दोनों मिलकर उसी एंबुलेंस की आड़ में हेरोइन की तस्करी करते थे। पंजाब से लेकर हरियाणा तक इनकी सप्लाई चेन फैली हुई थी। जब कभी पुलिस नाके पर कोई रुकावट आती, तो अमनदीप वर्दी की ताकत दिखाकर आसानी से गाड़ी निकाल लेती थी।

अमनदीप वर्दी पर बनाती थी रील 

अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और उसे वर्दी पहनकर पंजाबी गानों पर रील्स बनाना पसंद था। इंस्टाग्राम पर उसके करीब 14 हजार फॉलोअर्स हैं और कई वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं। इसके अलावा वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी मौजूद थी। बताया गया है कि वह अधिकतर मेडिकल लीव पर रहती थी और ड्यूटी पर कम ही जाती थी। छुट्टी लेकर वह नशे की सप्लाई का काम करती थी।

अब नौकरी गंवानी पड़ी

आईजीपी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने जानकारी दी कि हेरोइन के साथ पकड़ी गई महिला कांस्टेबल को एसएसपी मानसा द्वारा तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। सरकारी सेवा नियमों के तहत उस पर आर्टिकल 311 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। साथ ही उसकी सभी संपत्तियों की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। यदि कोई संपत्ति अवैध पाई जाती है, तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले की जांच एसएसपी बठिंडा को सौंपी गई है और उन्हें अमनदीप कौर के सभी संबंधों और नेटवर्क का पता लगाकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।