फिल्म स्टार नागार्जुन का 10 एकड़ में बना एन-कन्वेंशन सेंटर जमींदोज 

फेमस एक्टर नागार्जुन इन दिनों मुश्किल में हैं। शनिवार को हैदराबाद स्थित उनके स्वामित्व वाले एन-कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई अतिक्रमण के चलते की गई है।

Aug 24, 2024 - 15:32
 14
फिल्म स्टार नागार्जुन का 10 एकड़ में बना एन-कन्वेंशन सेंटर जमींदोज 
Film star Nagarjuna's N-Convention Center built on 10 acres was demolished

फेमस एक्टर नागार्जुन इन दिनों मुश्किल में हैं। शनिवार को हैदराबाद स्थित उनके स्वामित्व वाले एन-कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई अतिक्रमण के चलते की गई है। दरअसल, 10 एकड़ में बना एन-कन्वेंशन सेंटर कई सालों से जांच के दायरे में है। हैदराबाद के माधापुर इलाके में थम्मीदिकुंटा झील के फुल टैंक लेवल क्षेत्र और बफर जोन में अवैध निर्माण के आरोपों के बाद इसे ध्वस्त किया गया है।

झील का फुल टैंक लेवल क्षेत्र लगभग 29.24 एकड़-

कई शिकायतें मिलने के बाद हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी और संरक्षण के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की थी। आरोप है कि थम्मिडीकुंटा झील का फुल टैंक लेवल क्षेत्र लगभग 29.24 एकड़ है। आरोप है कि एन-कन्वेंशन ने फुल टैंक लेवल क्षेत्र के लगभग 1.12 एकड़ और बफर के भीतर अतिरिक्त 2 एकड़ पर अतिक्रमण किया है।

कई बुलडोजरों से किया ध्वस्त

ध्वस्तीकरण अभियान में कई बुलडोजर शामिल थे, जो शनिवार की सुबह से अपने काम में लग गए थे। हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और उनके साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।