सेना का जवान सड़क हादसे में शहीद,राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

कटनी के शहीद जवान प्रदीप पटेल को उनके पैतृक गांव हरदुआ में राजकीय सम्मान और गार्ड आफ आर्नर के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद के परिवार को 1 करोड रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

Sep 8, 2024 - 12:43
Sep 8, 2024 - 12:44
 10
सेना का जवान सड़क हादसे में शहीद,राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
Final farewell with state honors and guard of honor
सेना का जवान सड़क हादसे में शहीद,राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
सेना का जवान सड़क हादसे में शहीद,राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
सेना का जवान सड़क हादसे में शहीद,राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
सेना का जवान सड़क हादसे में शहीद,राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
सेना का जवान सड़क हादसे में शहीद,राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

मध्यप्रदेश के कटनी के शहीद जवान प्रदीप पटेल को उनके पैतृक गांव हरदुआ में राजकीय सम्मान और गार्ड आफ आर्नर के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद के परिवार को 1 करोड रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

कटनी के विजयराघवगढ के हरदुआ गांव में जैसे ही शहीद प्रदीप पटेल का शव पंहुचा वैसे ही उनके अंतिम दर्शन के लिये जनसैलाब उमड पडा। जवान प्रदीप के निधन की खबर से पूरे गांव के साथ कटनी जिले में भी शोक माहौल है। शहीद का पार्थिव शरीर पंहुंचने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसके पूर्व खुजराहो एयरपोर्ट पर सीएम डॉ मोहन यादव ने शहीद को श्रध्दाजंलि दी। और आर्थिक मदद का ऐलान किया।

राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई

शनिवार सुबह से ही गांव में लोगों काफी भीड इकट्ठा हो गई थी। लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुऐ नम आंखों से गांव के सपूत प्रदीप पटेल को अंतिम विदाई दी। गार्ड आफ आर्नर और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा. मंत्री लखन पटेल स्थानीय विधायक संजय पाठक सहित कई नेता मौजूद रहे। जिन्होंने इस भावुक पल में परिजनों को संबल दिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गांव के स्कूल का नाम शहीद के नाम करने, बच्चों के लिये प्ले ग्रांउड व जवान की मूर्ति लगवाने का ऐलान किया।

लोगों के दिलों में जीवित रहेगा शहीद जवान

गांव के लोगों का कहना है कि गांव का लाल शरीर भले ही पंच तत्वों में विलीन हो गया है लेकिन वह हमेशा लोगों के दिलों में जीवत रहेगा। कटनी जिले की ऐतिहासिक धरा का नाम अमर हो गया है।

सडक दुर्घटना में हुई थी जवान की मौत

गौरतलब है कि सिक्किम में गुरुवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया था। जिसमें भारतीय सेना के 4 जवानों की मौत हो गई थी। सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट पर जुलूक जाते वक्त रेनॉक रॉगल स्टेट हाईवे पर वर्टिकल खाई में वाहन फिसल गया था। इस हादसे में जेसीओ समेत चार जवानों की मौत हो गई थी। कटनी जिले का शहीद जवान प्रदीप पटेल सेना में ड्राईवर के पर तैनात था। हादसे के वक्त प्रदीप वाहन चला रहा था।