लिटिल जंक्शन शॉप में आग, कपड़े और खिलौने खाक
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बीते दो दिनों से लगातार अग्रि हादसे सामने आ रहे हैं। सोमवार सुबह महाराष्ट्र हाई स्कूल रोड स्थित लिटिल जंक्शन खिलौनों की दुकान में भीषण आग लग गई।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बीते दो दिनों से लगातार अग्रि हादसे सामने आ रहे हैं। सोमवार सुबह महाराष्ट्र हाई स्कूल रोड स्थित लिटिल जंक्शन खिलौनों की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसमें दुकान में रखे बच्चों के खिलौने जलकर राख हो गये। दुकान से सुबह धुंआ निकलते देख क्षेत्रीयजनों ने तत्काल दुकान मालिक को बुलाया और अग्रिशमन दल को सूचना दी। अग्रिशमन दल ने तत्काल आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने जैसे ही दुकान का शटर खोला तो देखा कि आग के कारण दुकान में रखा सामान जल रहा था। लाखों रूपये के खिलौने व अन्य सामग्रियां जल चुकी थी। जिससे उन्हें लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।
कपड़े के गोदाम में भड़की आग-
वहीं दूसरी ओर जबलपुर के करमचंद चौक स्थित विजन पैलेस होटल के पास टिबरे वाला मार्केट के द्वितीय तल में मैडम कलेक्शन दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे बिल्डिंग महिला समेत अन्य चार लोग फंस गये। क्षेत्रीयजनों ने तुरंत बिजली विभाग और अग्निशमन दल को सूचित किया। बिजली विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को रोका और अग्रिशमन ने चार लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। बहुत देर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। पुलिस ने करमचंद चौक पर मोर्चा संभाला और अंधेरदेव जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया। देर शाम तक आग बुझाने की कार्रवाई चलती रही। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कपड़ा गोदाम में लाखों रूपये का माल जलकर राख हो गया।
60 फायर मैन ने बचाई चार लोगों की जान-
कमचमचंद चौक स्थित टिबरे वाला कॉम्पलेक्स के द्वितीय मंजिल पर संचालित मैडम कलेक्शन दुकान में आग लगते ही वहां काम रहे महिला सहित चार लोग आग में फंस गये। नगर निगम के फायर ब्रिगेड के जाबांजों ने 4 लोगों की जान बचाई। दुकान में आग की सूचना महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त प्रीति यादव को मिलते ही महापौर और निगमायुक्त ने तत्काल अग्रिशमन अमले को आग पर काबू पाने के निर्देश दिये। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर अधीक्षक ने बताया कि करमचंद चौक कि दुकान में आग लगने की जानकारी पर बहुत शीघ्रता दिखाते हुए 60 लोगों की टीम, 7 फायर गाड़ी, 4 टैंकर के साथ अन्य संशाधनों को लगाकर भीषण आग को कंट्रोल किया गया।