स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में लगी आग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में आग लगने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा सेक्टर 12 में स्थित ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में सुबह 7 बजे हुआ। आग से दो टेंट पूरी तरह जल गए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

Feb 5, 2025 - 16:13
 14
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में लगी आग
Fire breaks out in Swami Avimukteshwarananda's camp


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में आग लगने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा सेक्टर 12 में स्थित ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में सुबह 7 बजे हुआ। आग से दो टेंट पूरी तरह जल गए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आग शिविर के पश्चिमी हिस्से में लगी, जिससे दो टेंट राख हो गए। इसी दौरान, पूर्वी हिस्से में स्थित साधु कुटिया से भी धुआं उठता देखा गया। घटना के समय वहां एक महिला मौजूद थी, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में कई सामान जलकर नष्ट हो गए।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा इलेक्ट्रिक केतली में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

इस बीच, शंकराचार्य शिविर से जुड़े लोगों ने इस घटना को साजिश करार दिया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अनुयायियों का मानना है कि शिविर में एक साथ दो अलग-अलग जगहों पर आग लगना महज संयोग नहीं हो सकता। गौरतलब है कि अविमुक्तेश्वरानंद अक्सर अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। उनके शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत निवास करते हैं, जिससे यह घटना और भी गंभीर मानी जा रही है।