गुजरात के पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 13 की मौत, 4 घायल
गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई जिसे 13 लोगों की मौत हो गई।

गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई जिसे 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के बाद कई विस्फोट हुए। इस वजह से डीसा कस्बे के पास स्थित फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए। मलबे में कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि डीसा नगर पालिका के अग्निशमनकर्मी मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने की कोशिश जारी हैं। घटनास्थल बचाव कार्य में कोई नरमी नहीं बरती जा रही है। इससे पहले जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया था कि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। छह अन्य घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, 'आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग भी मौके पर पंहुचा और आग पर काबू पाया। उन्होंने तब घटना स्थल पर सात श्रमिकों की मौत की बात कही थी। हालांकि, अब यह आंकड़ा बढ़ गया है। घायल श्रमिकों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया। हम मलबे में दबे किसी भी व्यक्ति को बचाने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।'