बिना हूटर और पानी के आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, नप गए नगर निगम कमिश्नर

भोपाल में आग लगने की घटना के दौरान नगर निगम कमिश्नर की लापरवाही पर मंत्री विश्वास सारंग ने सख्त नाराजगी जताई।

Apr 1, 2025 - 16:00
 11
बिना हूटर और पानी के आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, नप गए नगर निगम कमिश्नर
Fire brigade vehicle reached to extinguish fire without hooter and water Municipal Corporation Commissioner got into trouble


भोपाल में आग लगने की घटना के दौरान नगर निगम कमिश्नर की लापरवाही पर मंत्री विश्वास सारंग ने सख्त नाराजगी जताई। वार्ड-76 स्थित उड़िया बस्ती में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों और पार्षद लकी राय ने नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो उसमें न हूटर था और न ही पानी। स्थानीय लोगों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे, जहां नागरिकों ने नगर निगम कमिश्नर की शिकायत की। इससे नाराज होकर मंत्री ने कमिश्नर को फोन पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "आप निगम कमिश्नर हो, लेकिन फोन नहीं उठा रहे। मेरे फोन लगाने पर जो फायर ब्रिगेड आई, उसमें न पानी था, न हूटर। अगर लोग खुद आग न बुझाते, तो बड़ा हादसा हो जाता। यह मजाक हो गया है। लोग किससे शिकायत करें?"

पहले भी कर चुके हैं फोन अनसुना

यह पहली बार नहीं था जब कमिश्नर ने किसी जनप्रतिनिधि का फोन अनसुना किया। इससे पहले भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी और महापौर मालती राय ने भी फोन किया था, लेकिन कमिश्नर ने कॉल नहीं उठाया। सांसद आलोक शर्मा तो इस लापरवाही से नाराज होकर बैठक छोड़कर चले गए थे। पार्षदों का भी कहना है कि कमिश्नर फोन न उठाने के आदी हैं, जिससे प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है।