महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर-18 के पास घटना, 22 टेंट जलकर खाक

महाकुंभ में शुक्रवार को फिर से आग लग गई थी। खबरों के अनुसार, आग सेक्टर 18 के पास लगी थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया।

Feb 7, 2025 - 16:23
 10
महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर-18 के पास घटना, 22 टेंट जलकर खाक
Fire broke out again in Maha Kumbh, incident happened near Sector-18, 22 tents burnt to ashes

महाकुंभ में शुक्रवार को फिर से आग लग गई थी। खबरों के अनुसार, आग सेक्टर 18 के पास लगी थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली वैसे ही फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।  शुरुआत में आग की लपटे काफी ऊपर उठ रही थी, जिस पर वक्त रहते काबू पा लिया गया। 

आग की चपेट में आए 22 टेंट-

खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई थी। हालांकि, फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं और अब तक आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि आग की चपटे में आने से 22 टेंट जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के लिए महज 5 मिनट में भी फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर 18 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें किसी की जान नहीं गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।  पिछले महीने भी महाकुंभ के टेंट में आग लग गई थी। तब एक चश्?मदीद ने बताया कि पहले एक छोटा सिलेंडर फटा। इसके बाद तीन बड़े सिलेंडर फटे और इस दौरान आग और भीषण हो गई। हालांकि उन्?होंने कहा कि योगी सरकार की व्?यवस्?था बहुत ही अच्?छी थी। आग लगने के बाद सात-आठ मिनट में ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी।  जिसके बाद आग पर जल्द से जल्द नियंत्रण में लाया गया।