तड़के तीन बजे ग्वालियर के मल्टी में लगी आग, 5 सिलेंडर ब्लास्ट, तीन फायरकर्मी घायल 

जनकगंज थाना क्षेत्र के खासकी बाजार में तड़के सुबह एक मल्टी स्टोरी इमारत में भीषण आग लग गई।

Apr 10, 2025 - 13:47
 14
तड़के तीन बजे ग्वालियर के मल्टी में लगी आग, 5 सिलेंडर ब्लास्ट, तीन फायरकर्मी घायल 
Fire broke out in Gwalior's multi at 3 am 5 cylinder blast three firemen injured

 
जनकगंज थाना क्षेत्र के खासकी बाजार में तड़के सुबह एक मल्टी स्टोरी इमारत में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में पूरी बिल्डिंग धुएं और आग की लपटों में घिर गई। इमारत में चल रहा एक धागा कारखाना भी आग की चपेट में आ गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। यह घटना सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए एयरफोर्स की फायर ब्रिगेड को भी बुलाना पड़ा। दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पांच गैस सिलेंडर फट गए, जिससे जोरदार धमाके हुए और इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

विस्फोटों की चपेट में आकर दो फायरकर्मी घायल हो गए। घायलों की पहचान योगेंद्र और पुरुषोत्तम के रूप में हुई है, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है। सुरक्षा के लिहाज से इमारत के आसपास का क्षेत्र खाली करा लिया गया था।

सौभाग्य से आग लगने के वक्त अधिकांश निवासी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। अगर यह हादसा दिन के समय होता, तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है, जिसकी बदौलत स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।

जनकगंज थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है। साथ ही नगर निगम और फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा भी आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर घनी आबादी वाले इलाकों में चल रही औद्योगिक गतिविधियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।