महाकुंभ में भड़की आग: करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में लगी आग, 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में धमाके
प्रयागराज में रविवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में दोपहर बाद करीब चार बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भीषण आग लग गई।

प्रयागराज में रविवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में दोपहर बाद करीब चार बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से फैलते हुए लगभग 300 बांस-फूस से बने कॉटेज को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। इसके साथ ही पांच बाइकें और पांच लाख रुपये की नकदी भी आग की चपेट में आ गई। घटना के दौरान, कॉटेज में रखे 10 से अधिक एलपीजी सिलेंडरों में भी धमाके हुए, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, हरियाणा और सिलीगुड़ी के दो लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
हादसे में करीब 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान-
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में करीब 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। घटना के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सेक्टर-19 के पीपा पुल नंबर-12 के पास स्थित इस शिविर में करीब 300 श्रद्धालु ठहरे हुए थे। आग की शुरुआत श्रीकरपात्र धाम के एक श्रद्धालु के कॉटेज से हुई। देखते ही देखते आग ने कई कॉटेजों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल गई और आसपास के टेंट भी प्रभावित हो गए। फायर ब्रिगेड की 15 से अधिक टीमें आग बुझाने में जुटी थीं।
मुख्यमंत्री ने जांच के दिये आदेश-
मुख्यमंत्री ने घटना के बाद राहत कार्यों को तेज़ी से चलाने और आग के कारणों की जांच के आदेश दिए। प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और स्थिति अब सामान्य हो चुकी है।