तुर्किये की एक होटल में भड़की आग, 10 की मौत, 32 झुलसे
तुर्किये के एक होटल में एक बड़ा हादसा हुआ है। उत्तर पश्चिमी तुर्किये के एक स्की रिसोर्ट होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग झुलस गए। मौके पर मौजूद दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

तुर्किये के एक होटल में एक बड़ा हादसा हुआ है। उत्तर पश्चिमी तुर्किये के एक स्की रिसोर्ट होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग झुलस गए। मौके पर मौजूद दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तुर्की के मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि बोलू प्रांत स्थित करतलकाया रिसोर्ट के रेस्टोरेंट में रात के समय आग लग गई। आग लगने के बाद होटल में हड़कंप मच गया। गवर्नर अब्दुल अजीज आयदीन ने बताया कि दो पीड़ितों की मौत घबराहट में इमारत से बाहर कूदने के चलते हुई। उन्होंने कहा कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
Massive fire erupts at Turkiye's top ski hotel; two guests killed after jumping from the burning building in panic
.
.
.
.#Turkiye #Turkey #Bolu #Kartalkaya #SkiResort #TurkeySkiResort #WIONUncut pic.twitter.com/utX2oslOJU — WION (@WIONews) January 21, 2025
कई मेहमानों को सुरक्षित निकाला-
आग लगने के बाद कुछ लोगों ने चादरों के सहारे अपने कमरों की खिड़कियों से नीचे उतरने की कोशिश की। होटल में प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने कहा कि जब आग लगी तो वह सो रहे थे और वह इमारत से बाहर निकल गए। इसके बाद उन्होंने करीब 20 मेहमानों को होटल से बाहर निकालने में मदद की।
धुएं से घिर गई होटल-
जानकारी अनुसार होटल धुएं से घिरा हुआ था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का स्थान ढूंढना मुश्किल हो गया था। मैं अपने कुछ छात्रों तक नहीं पहुंच सका। मुझे आशा है कि वे ठीक हैं। बताया जा रहा है कि होटल के बाहरी हिस्से पर लकड़ी से आग फैलने में तेजी आई होगी। कार्तलकाया इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर (186 मील) पूर्व में कोरोग्लू पहाड़ों में एक लोकप्रिय स्की रिसोर्ट है। स्कूल सेमेस्टर की छुट्टी के दौरान जब क्षेत्र के होटल खचाखच भरे हुए थे, तो आग लग गई। अन्य होटलों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया। बताया जाता है कि 30 दमकल गाड़ियां और 28 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
????Scenes from inside the burning hotel in the Turkish city of Bolu, which led to the death of 10 people and the injury of 32 others. The fire is still burning in some rooms.#Bolu #Turkiye pic.twitter.com/qS8g1VhiDX — ⚡️???? World News ????⚡️ (@ferozwala) January 21, 2025