सिविक सेंटर में खड़े मोबाइल टॉयलेट में लगी आग

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सिविक सेंटर इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया, जब सिविक सेंटर चौपाटी के पास मैदान में खड़े नगर निगम के मोबाइल टायलेट में अचानक आग भभक उठी।

Jan 7, 2025 - 16:35
 11
सिविक सेंटर में खड़े मोबाइल टॉयलेट में लगी आग
Fire broke out in the mobile toilet parked in the Civic Center

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सिविक सेंटर इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया, जब सिविक सेंटर चौपाटी के पास मैदान में खड़े नगर निगम के मोबाइल टायलेट में अचानक आग भभक उठी। बताया जा रहा है कि जब मोबाइल टायलेट में आग लगी तो बाजू से और भी कई वाहन खड़े थे, लेकिन गनीमत ये रही कि किसी भी अन्य वाहन तक आग नहीं पहुंची। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने भारी मशक्कत के बीच बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक मोबाइल टायलेट को काफी नुकसान हो चुका था। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों के चलते लगी।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।