सिविक सेंटर में खड़े मोबाइल टॉयलेट में लगी आग
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सिविक सेंटर इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया, जब सिविक सेंटर चौपाटी के पास मैदान में खड़े नगर निगम के मोबाइल टायलेट में अचानक आग भभक उठी।

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सिविक सेंटर इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया, जब सिविक सेंटर चौपाटी के पास मैदान में खड़े नगर निगम के मोबाइल टायलेट में अचानक आग भभक उठी। बताया जा रहा है कि जब मोबाइल टायलेट में आग लगी तो बाजू से और भी कई वाहन खड़े थे, लेकिन गनीमत ये रही कि किसी भी अन्य वाहन तक आग नहीं पहुंची। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने भारी मशक्कत के बीच बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक मोबाइल टायलेट को काफी नुकसान हो चुका था। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों के चलते लगी।