भोपाल में भेल के गेट नंबर 9 के पास लगी आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रहा धुंआ

शहर में भेल के गेट नंबर 9 के पास भीषण आग लग गई। यह आग भेल कैंपस के अंदर जमा वेस्ट मटेरियल में भड़की थी।

Apr 24, 2025 - 14:24
 6
भोपाल में भेल के गेट नंबर 9 के पास लगी आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रहा धुंआ
Fire broke out near BHEL's Gate No. 9 in Bhopal smoke visible from several kilometers away


शहर में भेल के गेट नंबर 9 के पास भीषण आग लग गई। यह आग भेल कैंपस के अंदर जमा वेस्ट मटेरियल में भड़की थी। आग की चपेट में आने से ऑयल टंकियों में धमाके हो गए। इस हादसे में हजारों पेड़-पौधे जलकर राख हो गए। जैसे ही आग लगने की खबर मिली, फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव भी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

भेल कैंपस में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं करीब 12 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था, जबकि लपटें लगभग 20 फीट तक ऊंची उठ रही थीं। भेल के अधिकारियों ने अब तक किसी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग जिस स्थान पर लगी, वह गेट नंबर 9 से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है। हालांकि फैक्ट्री इस जगह से काफी दूर है, लेकिन एहतियातन पूरे परिसर में सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा कारणों से फिलहाल किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर


कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जैसे ही आग लगने की खबर मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। उनके साथ गोविंदपुरा के एसडीएम रवीश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। कलेक्टर ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं। हालांकि आग लगने की वास्तविक वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती अनुमान यह है कि वेस्ट मटेरियल में किसी चिंगारी से आग भड़की हो सकती है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। वहीं, भेल के अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि आग लगने के कारणों की पूरी तरह से गहराई में जाकर जांच की जाएगी।