लॉस एंजिल्स के जंगलों में फैली आग, रिहाईशी इलाके भी चपेट में
अमेरिका के कैलिफॉर्निया के बड़े शहर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग बेकाबू हवाओं के चलते तेजी से फैल रही है। जिसके चलते आसपास के रिहायशी इलाके भी चपेट में आ गए है।

अमेरिका के कैलिफॉर्निया के बड़े शहर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग बेकाबू हवाओं के चलते तेजी से फैल रही है। जिसके चलते आसपास के रिहायशी इलाके भी चपेट में आ गए है। आग की चपेट में आने से तमाम घर जल गए हैं और वाहन भी धू-धू कर के राख हो गए। ये आग कितनी भयावह होगी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक हजारों की संख्या में लोग अपने घरों को खाली करके चले गए हैं।
अब तक पांच मौत-
प्रशांत तट से लेकर पासाडेना तक हजारों दमकलकर्मी तीन अलग-अलग आग की घटनाओं पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में फैल रही भीषण आग के चलते दसियोंं हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने का आदेश दिया। अब तक कम से कम पांच लोगों की जान जा चुकी है।
भीषण आग में सबकुछ तबाह-
दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया है, जिससे कई मशहूर हस्तियों के घर भी जलकर खाक हो गए हैं। इन हस्तियों में बिली क्रिस्टल, कैरी एल्वेस, मैंडी मूर, और पेरिस हिल्टन शामिल हैं। आग के कारण पूरे इलाके में भारी तबाही मची है, घर नष्ट हो रहे हैं और सड़कों पर यातायात जाम हो रहा है।
Driving into LA and ANTOHER fire has started in the Hollywood Hills.
Apparently all fires from Pacific palisades to Altadena are still at 0% containment.
I can’t even keep up at this point ???? pic.twitter.com/osef7288xz — Savanah Hernandez (@sav_says_) January 9, 2025
हॉलीवुड अभिनेता का घर जला-
हॉलीवुड अभिनेता बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस का 45 साल पुराना घर आग में जल गया। यह घर पैसिफिक पैलिसेड्स पड़ोस में स्थित था, जहां वे 1979 से रह रहे थे। क्रिस्टल्स ने कहा कि वे अपने बच्चों और नाती-नातिनों के साथ इस घर में बहुत सी यादें जोड़ चुके थे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने परिवार और दोस्तों के समर्थन से इस कठिनाई से उबर जाएंगे।
सरकार पीड़ितों के साथ-
राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक आपातकालीन आपदा घोषणा की है, जिसके तहत लॉस एंजिल्स काउंटी के प्रभावित क्षेत्रों के लिए संघीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें अस्थायी आवास, घरों की मरम्मत, और अन्य सहायता कार्यक्रम शामिल हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर चीफ एंथनी माररोन ने बताया कि कई राज्यों से दमकलकर्मी मौके पर भेजे गए हैं, जिनमें ओरेगन से 60 टीमें, वाशिंगटन से 45, यूटा से 15, न्यू मैक्सिको से 10, और एरिजोना से कई टीमें शामिल हैं।
???? What is HAPPENING in Los Angeles?
These fires are INSANE
4500 acres on fire
0% containment
Winds expected to pick up over next 5 hours
Stay safe California pic.twitter.com/iAgb4iL3GT — Katherine Deves Morgan ???????????? (@deves_katherine) January 8, 2025