जबलपुर के मोहरिया इलाके में देर रात फायरिंग, युवक की मौत
नये साल की पहली रात एक बड़ी वारदात की साथ गुजरी। हनुमानताल थाना क्षेत्र के मोहरिया में दो बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

रंजिश के चलते बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। नये साल की पहली रात एक बड़ी वारदात की साथ गुजरी। हनुमानताल थाना क्षेत्र के मोहरिया में दो बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। एक ओर जहां नये साल की पहली शराब तस्करी की रिपोर्ट घमापुर थाने में दर्ज हुई तो दूसरा हत्या का मामला हनुमानताल में घटित हो गया।
संजय गांधी वार्ड मोहरिया स्थित राजा बाबू की कुटि के पास रहने वाला समीर अंसारी उम्र 28 वर्ष एक जनवरी की रात अपने घर की छत पर नये साल के जश्न के साथ अपना जन्मदिन भी मना रहा था। सभी दोस्त केक काट रहे थे। तभी रात करीब 11:45 बजे पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के रहने वाले सैफू और आरिफ नाम के बदमाशों ने समीर को गोली मार दी और मौके से भाग निकले। गोली समीर के छाती और पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के बाहर निकल आये।
जब शोर की आवाज सुनी तो समीर के घर की छत पर पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी और समीर को विक्टोरिया अस्पताल उपचार के लिये ले गये। हालांकि देर हो जाने के कारण व अधिक रक्तस्त्राव होने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही समीर ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही हनुमानताल और अधारताल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किये हैं। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।