पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक के भाई के जन्मदिन पर दनादन फायरिंग

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई के जन्मदिन पर जमकर हवाई फायरिंग की गई।

Apr 18, 2025 - 15:11
 26
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक के भाई के जन्मदिन पर दनादन फायरिंग
Firing on the birthday of former minister and Congress MLA's brother

आसमान की तरफ पिस्तौल करके कई राउंड किए हवाई फायर

जबलपुर- मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई के जन्मदिन पर जमकर हवाई फायरिंग की गई। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन पर जुटे दोस्तों और समर्थकों ने जन्मदिन के नाम पर जमकर जश्न मनाया और इस जश्न के दौरान एक समर्थक तो नियम कायदों को ही भुला बैठा। जन्मदिन के जोश में अस्सु खान नाम के एक समर्थक ने जमकर हवाई फायर किए। पिस्तौल को आसमान की तरफ करके अस्सु खान एक दो नहीं बल्कि कई राउंड हवाई फायर करता रहा।

कांग्रेस नेता बताया जा रहा है अस्सु खान -

जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन की पार्टी में हवाई फायरिंग करने वाले नेता की पहचान अस्सु खान के रूप में हुई है और वह कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है। फायरिंग के इस वीडियो को जिसने भी देखा वह फायरिंग करने वाले शख्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। दरअसल 18 अप्रैल को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया का जन्मदिन है और रात 12:00 बजे जन्मदिन मनाने जुटे समर्थकों ने जमकर जश्न बनाया और इस दौरान नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। फायरिंग करने वाला युवक अस्सु खान कांग्रेस का नेताजे है और विधायक लखन घनघोरिया के साथ ही पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेता है

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है फायरिंग का वीडियो -

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन की पार्टी में हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में इस वीडियो को वायरल करने के साथ ही लोग कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं, वहीं भाजपा से जुड़े लोग इस वीडियो के आधार पर कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।