शिविर में पहले बुजुर्गों के बने आयुष्मान कार्ड फिर हेल्थ चेकअप
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित भूलन बस्ती में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जबलपुर महानगर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिजीत देशमुख के निर्देशन पर प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित भूलन बस्ती में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जबलपुर महानगर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिजीत देशमुख के निर्देशन पर प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके साथ ही सभी बुजुर्गों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
सिर्फ बुजुर्गों के लिए लगाए गए इस शिविर में 52 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बने एवं 172 मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार त्रिवेदी, प्रदेश आयुष्मान प्रचार प्रसार समन्वय के अध्यक्ष डॉ. अमित तिवारी, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, जिला संयोजक डॉ. विवेक जैन, सहसंयोजक डॉ.श्रीकांत साहू, डॉ. सचिन बुधौलिया, डॉ. अरविंद पांडे, डॉ. ऋषि उपाध्याय, डॉ. एसएस दहिया, डॉ. आशुतोष पाठक और डॉ. संजय सेन आदि अन्य उपस्थित रहे।