पहले ऑनलाइन बेची कार...फिर उसी को किया पार

जबलपुर के घमापुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी कार ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से नर्मदापुरम निवासी एक युवक को बेच दी।

Nov 11, 2024 - 14:38
 4
पहले ऑनलाइन बेची कार...फिर उसी को किया पार
First sold the car online... then stole it

जबलपुर से एक युवक को नर्मदापुरम पुलिस ने किया गिरफ्तार 

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

जबलपुर के घमापुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी कार ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से नर्मदापुरम निवासी एक युवक को बेच दी। कार बेचने के बाद उसमें लगे जीपीएस सिस्टम को ट्रैक कर वह अपने साथियोंं के साथ नर्मदापुरम पहुँचा और कार चोरी कर ली। चोरी की रिपोर्ट नर्मदापुरम जिले की शोभापुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। जाँच में कार चोरी का खुलासा होने पर नर्मदापुरम पुलिस टीम ने जबलपुर आकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार जब्त की, वहीं उसके अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार सिद्धबाबा बिहारी मोहल्ला निवासी अभिषेक यादव ने अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 4323 बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखकर नर्मदापुरम निवासी शकील खान ने उससे संपर्क किया। सौदा होने पर उसने कार मालिक को 3 लाख नकद व 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। बाकी रकम वाहन के ट्रांसफर होने के बाद देने की बात हुई थी। रकम देने के बाद 30 अक्टूबर को शकील खान कार नर्मदापुरम ले गया था। 5 नवंबर को कार उसके घर से चोरी हो गई थी। कार चोरी होने की रिपोर्ट शोभापुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी।

सीसीटीवी कैमरे में नजर आए-

पुलिस द्वारा कार चोरी के मामले की जाँच करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तो कैमरे में कार बेचने वाला अभिषेक यादव, उसके साथी प्रियांशु सोनी उर्फ दीपांशु, राहुल यादव व टीटू यादव कार चोरी करते हुए नजर आये, जिसके बाद पुलिस की टीम जबलपुर पहुँची और अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक चाबी अपने पास रखी-

पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसने कार बेचने के बाद एक चाबी अपने पास रख ली थी और डुप्लीकेट चाबी शकील को दी थी। उसके बाद कुछ दिनों तक जीपीएस के जरिए कार को ट्रैक किया और 5 नवंबर को शकील के घर के बाहर खड़ी कार में असली चाबी लगाकर उसे चोरी कर लिया था।