Jabalpur News :कृषि मंडी में खाद्य विभाग का छापा,भारी मात्रा में मिला चाइनीज लहसुन 

देश मे वर्षों से लगे जारी बैन के बावजूद इन दिनों जबलपुर के बाजार में भी धड़ल्ले से चीनी लहुसन बेचा जा रहा है। ऐसी ही सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने कृषि उपज मंडी में छापा मारकर भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन बरामद किया। 

Nov 8, 2024 - 13:20
 7
Jabalpur News :कृषि मंडी में खाद्य विभाग का छापा,भारी मात्रा में मिला चाइनीज लहसुन 
Food department raids agricultural market Chinese garlic found in large quantities

लहसुन (Garlic) के दाम बढ़ने पर इन दिनों मार्केट में लहसुन के रूप में खतरनाक जहर मार्केट (market) में घूम रहा है। मुनाफे के चक्कर मे व्यापारी चाइनीज (Chinese) लहसुन बेच रहे है। ऐसी ही सूचना पर शुक्रवार की सुबह खाद्य विभाग की टीम ने जबलपुर कृषि उपज मंडी में छापा मार करवाई की। जहा बाबू सलाम एंड कंपनी थोक व्यापारी के गोदाम से 200 किंवटल चाइनीज लहसुन बरामद किया। खाद्य विभाग (Food Department) की कार्यवाही से मंडी में हड़कंप मच गया। इसके बाद खाद्य विभाग ने अन्य व्यापारियों के गोदामों मे छापा मार और लहसुन भी जब्त किया है। जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।

दरअसल भारत (India) में साल 2014 से चीनी लहसुन बैन है, लेकिन फिर भी यह देश के कई राज्यों की सब्जी मंडियों में घुस गया है। खाद्य विभाग को जानकारी मिली थी कि बाजार में चाइनीज लहसुन बेचा जा रहा है। जो लोगों की सेहत के लिए हानिकारक (Harmful) है। सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर कई दुकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। टीम ने मौके से लहसुन भी जब्त किया है। जिसे जांच के लिए भोपाल (Bhopal) भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।