नहीं रहे पूर्व हैवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन
जाने-माने पूर्व हैवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन का 76 वर्ष में निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर साझा की, लिखा- हमारा दिल टूट गया है। गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय जॉर्ज एडवर्ड फोरमैन सीनियर के निधन की घोषणा करते हैं।

जाने-माने पूर्व हैवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन का 76 वर्ष में निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर साझा की, लिखा- हमारा दिल टूट गया है। गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय जॉर्ज एडवर्ड फोरमैन सीनियर के निधन की घोषणा करते हैं। 21 मार्च, 2025 को वह हमें अलविदा कह गए। फोरमैन उन मुक्केबाजों में शामिल थे, जो निडर और बेबाक थे, और उनके उनके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। फोरमैन ने मुक्केबाजी के 81 मुकाबले खेले। इसमें से 76 में जीत हासिल की। इसमें से भी 68 मैच उन्होंने नॉकआउट से जीते। सिर्फ पांच मैचों में उन्हें हार मिली। फोरमैन ने 1968 मैक्सिको ओलंपिक में हेवीवेट श्रेणी में स्वर्ण पदक भी जीता था। वह फैंस के चहेते मुक्केबाजों में से एक रहे।
पोस्ट में आगे लिखा, ' वह एक धर्मनिष्ठ उपदेशक, एक समर्पित पति, एक प्यार करने वाले पिता, एक मानवतावादी, एक ओलंपियन और दुनिया के दो बार के हैवीवेट चैंपियन थे। उन्होंने अटूट विश्वास, विनम्रता और उद्देश्य से चिह्नित जीवन जिया। उन्होंने सम्मान के साथ अपना जीवन जिया। वह अपने परिवार के लिए एक ताकत, अनुशासन, दृढ़ विश्वास थे। उन्होंने अपनी विरासत और अपने नाम को संरक्षित करने के लिए काफी संघर्ष किया। हम सभी से मिले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए आभारी हैं। आप सभी से गोपनीयता की विनती करते हैं, क्योंकि हम एक ऐसे व्यक्ति के असाधारण जीवन का सम्मान करना चाहते हैं, जिसका हमने जीवनभर सम्मान और प्यार किया है।'
किए रहा फोरमैन का करियर-
फोरमैन ने 1973 में तत्कालीन अपराजित मुक्केबाज जो फ्रेजियर को हराकर विश्व हैवीवेट खिताब जीता। उन्होंने दो बार अपने हैवीवेट खिताब का बचाव किया। हालांकि, 1974 में रंबल इन जंगल मैच में मुहम्मद अली से प्रोफेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। रिंग से 10 साल दूर रहने के बाद, फोरमैन ने 1994 में माइकल मूरर से मुकाबले के लिए वापसी की और उन्हें हराकर उनके दो हैवीवेट बेल्ट पर कब्जा कर लिया। फोरमैन (46 वर्ष, 169 दिन) मुक्केबाजी में विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए। माइकल मूरर उनसे 19 साल छोटे थे।