हिरन नदी के वासनघाट में चार डूबे, दो बचे, दो की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन स्थित हिरन नदी के वासनघाट पर नहा रहे चार बच्चे गहराई में जाकर डूब गए। जिन्हें डूबते देख एक ग्रामीण ने जान को जोखिम में डालकर दो बच्चों को तो किसी तरह बचा लिया।
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन स्थित हिरन नदी के वासनघाट पर नहा रहे चार बच्चे गहराई में जाकर डूब गए। जिन्हें डूबते देख एक ग्रामीण ने जान को जोखिम में डालकर दो बच्चों को तो किसी तरह बचा लिया। वहीं दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व गोताखोर टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने दोनों बच्चों को निकाल लिया लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुरु मोहल्ला में रहने वाले कार्तिक पटेल, उदय बर्मन, तन्नू राज रैकवार, कनिष्क राठौर एवं सुजीत रैकवार दोपहर में हिरण नदी में नहाने गये थे। दोपहर 2-15 बजे सुजीत रैकवार नदी किनारे बैठ गया तथा चारों पानी में नहाने लगे, नहाते समय चारों डूबने लगे। एक ग्रामीण ने बच्चों को डूबते देखा तो उन्हें बचाने पानी में कूदा और तन्नू राज रैकवार एवं कनिष्क राठौर को बचा लिया। लेकिन कार्तिक पटेल एवं उदय बर्मन पानी मे डूब गये। गोताखोरों की टीम ने पानी में डूबे दोनों बालकों को तलाश करते हुये बाहर निकाला। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।