लोकसभा चुनाव चौथा चरण...10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी...दोपहर 3 बजे तक 52.62 परसेंट वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में सोमवार को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 52.62 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में करीब 66 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

May 13, 2024 - 16:00
 7
लोकसभा चुनाव चौथा चरण...10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी...दोपहर 3 बजे तक 52.62 परसेंट वोटिंग

चुनाव के दरमियान तीन मौत
इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में तीन लोगों की अलग-अलग वजह से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल के बोलपुर में वोटिंग से एक दिन पहले टीएमसी के कार्यकर्ता की हत्या हो गई। टीएमसी ने सीपीआई (एम) के समर्थकों पर बम धमाके का आरोप लगाया है। दुर्गापुर में भाजपा और टीएमसी समर्थकों की बीच झड़प हुई है। वहीं बिहार के मुंगेर में वोटिंग से पहले एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुंगेर में ही वोटिंग के दौरान पर्ची नहीं देने के आरोप में कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 2 युवकों को हिरासत में लिया है। महाराष्ट्र के बीड में एक पत्रकार की हार्टअटैक से मौत हुई है।
विधायक ने वोटर को जड़ा थप्पड़-
आंध्र प्रदेश के गुंटूर से वायएसआर कांग्रेस के विधायक अन्नाबाथुनी शिवकुमार ने एक बूथ पर वोटर को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में वोटर ने भी उन्हें थप्पड़ मारा। इसके बाद विधायक समर्थकों ने शख्स की पिटाई कर दी। शख्स ने विधायक को कतार में नहीं आने पर टोका, जिस पर विवाद हुआ। आंध्र प्रदेश में ही वोटर के साथ दुर्व्यवहार का एक दूसरा मामला सामने आया है। जहीराबाद के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश शेतकर के भाई नागेश शेतकर ने एक वोटर को लात मारी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद वोटर की बाइक गिरा दी गई, जब वो उठाने गया तो उसे शेतकर ने पैर से मारा।
3 बजे तक 52.62 प्रतिशत वोटिंग-
सुबह 3 बजे तक सभी लोकसभा सीटों पर 52.62 प्रतिशत हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में तकरीबन 66 फीसदी और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में मतदान हुआ है। 

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।