सोनभद्र में जालसाज का खुलासा सरकारी नौकरी वाली युवतियों से करोड़ों की ठगी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एक जालसाज द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने सरकारी नौकरी करने वाली युवतियों को निशाना बनाकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एक जालसाज द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने सरकारी नौकरी करने वाली युवतियों को निशाना बनाकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। यह जालसाज शादी डॉट कॉम जैसी मेट्रिमोनियल वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर युवतियों को अपने जाल में फंसाता था।
शुक्रवार दोपहर के बाद, इस ठगी की शिकायत लेकर दो महिला शिक्षिकाएं और एक अन्य महिला सदर कोतवाली पहुंचीं। दोनों ही महिलाओं ने एक ही शख्स को अपना पति बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
संतकबीर नगर निवासी एक शिक्षिका की शिकायत पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शिक्षिका सरिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि राजन गहलोत नामक व्यक्ति ने उससे शादी की और फिर उसके नाम पर लाखों रुपये का लोन निकलवा लिया।
पुलिस अब इस ठग की पूरी योजना और उसके अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।
सरकारी नौकरी करने वाली 8 महिलाओं से की शादी, करोड़ों की ठगी
अंबेडकर नगर में अध्यापक पद पर कार्यरत एक शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि राजन गहलोत नामक व्यक्ति ने शादी डॉट कॉम जैसी मेट्रिमोनियल वेबसाइट्स के जरिए संपर्क कर उसे अपने जाल में फंसाया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने 7-8 अन्य सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं से भी शादी की और करोड़ों रुपये की ठगी की।
थाने पहुंची दो अन्य महिलाओं ने भी राजन गहलोत पर शादी कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि राजन गहलोत इस समय मुसहीं कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका के साथ रह रहा है।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि संतकबीर नगर निवासी एक महिला की शिकायत पर सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।