फ्री फायर के जरिए हुई दोस्ती और फिर देहरादून से पंजाब मिलने पहुंचीं नाबालिग लड़कियां
देहरादून की दो नाबालिग लड़कियां ऑनलाइन गेमिंग के दौरान बने दोस्त से मिलने के लिए पंजाब जा पहुंची। जहां पर पुलिस ने उन्हें खोज कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें दो नाबालिग लड़कियों की किसी लड़के से ऑनलाइन गेमिंग के कारण दोस्ती हो गई। अभी तक हमने फ्री फायर से बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में ही सुना था, लेकिन इस नए मामले ने ऑनलाइन गेमिंग के कारण हुई दोस्ती का जुनून देखने को मिला। जिसमें देहरादून की दो नाबालिग लड़कियां ऑनलाइन गेमिंग के दौरान बने दोस्त से मिलने के लिए पंजाब जा पहुंची। जहां पर पुलिस ने उन्हें खोज कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
13 साल व 17 साल की लड़कियां फ्री फायर गेम खेलने के दौरान पंजाब के लड़के से दोस्ती कर बैंठी और मौका पाते ही घर से भागकर उससे पंजाब मिलने पहुंच गईं। 2 फरवरी से लापता लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में कराई गई। देहरादून के विकास नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उनकी 13 साल की भतीजी और पड़ोस में रहने वाली 17 वर्षीय सहेली 2 फरवरी से घर से कहीं चली गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कियों की खोज शुरू कर दी। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए इन्हें पंजाब के बस स्टैंड के पास ढूंढ लिया गया। इनकी खोज के लिए सीसीटीवी कैमरे, सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। आखिरकार दोनों लड़कियों को ढ़ूढ़ने में पुलिस को सफलता मिली।