Jabalpur News :नशे के कारोबार का फरार सरगना गिरफ्तार, 11 लाख के नशीले इंजेक्शन बरामद
शहर मे नशे की खेप का गुजरात कनेक्शन सामने आया है। गुजरात से नशे के इंजेक्शन की खेप बुलाने वाले सरगना महेश विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद किए है।
पुलिस विभाग के बड़े बड़े दावों के बाद भी जिले मे नशे का कारोबार (Business) जमकर फलफूल रहा है। हर बार पुलिस छोटे तस्करों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा लेती है। लेकिन इस बार जबलपुर पुलिस के हाथ नशे के कारोबार का सरगना (gang leader) हाथ लगा है। जिसकी तलाश मे पुलिस लंबे समय से जुटी हुई थी। पकड़ा गया सरगना इतना शातिर है कि पुलिस से बचने के लिए अपना सरनेम बदल लेता था।
पुलिस ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 18,000 नशीले इंजेक्शन (drug injections) बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी महेश विश्वकर्मा लालमाटी क्षेत्र का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच के साथ कोतवाली, गोहलपुर, और रांझी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महेश को व्हीकल फैक्ट्री के खंडहर हो चुके क्वार्टर से धर दबोचा इस दौरान उसके पास से 9 कार्टून में रखे 18,000 इंजेक्शन जब्त किए। जब्त हुए इंजेक्शन बुप्रेनोरफिन हाइड्रोक्लोराइड कंपनी के हैं।
नशे की खेप का गुजरात कनेक्शन
पकड़ा गया आरोपी महेश पहले दवा दुकान मे काम करता था जहा से उसने नशीले इंजेक्शन के कारोबार की जानकारी हासिल की। इसके बाद फर्जी ड्रग लाइसेंस के जरिए गुजरात (Gujarat) से नशे के इंजेक्शन की खेप गुजरात से मंगाने लगा और जबलपुर सहित आसपास के जिलों में बेचने का काम शुरू कर दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा के मुताबिक महेश विश्वकर्मा नशे का एक बड़ा सौदागर है, जिसने अब तक लाखों इंजेक्शन जबलपुर और आसपास के जिलों में खपा दिए हैं। अपने फायदे के लिए उसने युवाओं को नशे का आदि बना दिया है।पुलिस अब तक महेश की टीम के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। महेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार करने के कोर्ट में पेश किया गया, आरोपी से पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड ली गई है।