गेम चेंजर ने पहले दिन कमाए 186 करोड़

राम चरण, कियारा अडवाणी और एसजे सूर्या की फिल्म गेम चेंजर को सोशल मीडिया और आलोचकों से मिलाजुला रिएक्शन मिला हैं।

Jan 11, 2025 - 16:28
 18
गेम चेंजर ने पहले दिन कमाए 186 करोड़
Game Changer earned 186 crores on the first day

राम चरण, कियारा अडवाणी और एसजे सूर्या की फिल्म गेम चेंजर को सोशल मीडिया और आलोचकों से मिलाजुला रिएक्शन मिला हैं। वहीं, पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी सिनेमाप्रेमियों की नजरें बनी हुई हैं। इसी बीच, फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था कि गेम चेंजर ने पहले दिन 186 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसे एक ब्लॉकबस्टर बताया गया है।

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा सिनेमाघरों में किंग साइज एंटरटेनमेंट का धमाल। गेम चेंजर 2025 की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। यह खबर फैलते ही फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। एक यूजर ने लिखा, 1000 करोड़ आने बाकी हैं, जबकि दूसरे ने इसे बॉक्स ऑफिस का मॉन्सटर कहा। तीसरे यूजर ने इसे अनप्रिडिक्टेबल फिल्म बताया। गेम चेंजर ने भारत में 51.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जिसमें तेलुगू में 42 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, तमिल में 2.1 करोड़, मलयालम में 5 लाख और कन्नड़ में 1 लाख की कमाई हुई है। अब सबकी नजरें दूसरे दिन की कमाई पर है।